Hina Khan on Bill Gates's Cameo in Kyunki: टीवी की TRP में टॉप पर ट्रेंड रहे सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सीरियल में माईक्रोसोफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के कैमियो ने टीवी की दुनिया में बवाल मचा दिया है. हर तरफ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बिल गेट्स के कैमियो की ही चर्चा हो रही है. हाल ही में इस कैमियो को लेकर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस कैमियो के लिए एकता कपूर की तारीफ की और कहा कि ये भारतीय टीवी इंडस्ट्री की ताकत है. चलिए जानते हैं कि हिना खान ने और क्या कुछ कहा?
'ये है टीवी की ताकत…'
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का नया प्रोमो शेयर किया. इसके साथ ही हिना ने लिखा कि 'ये भारतीय टेलीविजन की ताकत है और टीवी की ओजी क्वीन एकता कपूर केवल आप ही इस शानदार अचीवमेंट को हासिल कर सकती हैं.' इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी ये इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें: 9-1-1: Nashville की एक्ट्रेस का 23 की उम्र में निधन, क्या है मौत का कारण?
सीरियल का नया प्रोमो रिलीज
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के मैकर्स ने हाल ही में सीरियल का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) लैपटॉप के जरिए वीडियो कॉल पर बिल गेट्स से बात करती हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि तुलसी विरानी हाथ जोड़कर बिल गेट्स को 'जय श्री कृष्ण' कहती हैं, जिसके जवाब में गेट्स उन्हें 'नमस्ते तुलसी जी' और 'जय श्री कृष्ण' कहते हैं. इसके बाद तुलसी कहती है कि 'बहुत अच्छा लगा आप हमारे परिवार में अमेरिका से जुड़ रहे हैं. हम लोग आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'
जुड़ रहा है एक नया रिश्ता
जैसे ही प्रोडक्शन टीम ने शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वह वायरल हो गया. प्रोमो को पोस्ट करते हुए प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा, 'इस बार क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में एक नया रिश्ता जुड़ रहा है, सेहत का, संवेदना का, और बदलाव का. इस कहानी में जुड़े हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर बिल गेट्स.'