‘मुस्लिम होने के नाते…’, Pahalgam Attack से Hina Khan का टूटा दिल, इंस्टा पर लिखा इमोशनल पोस्ट
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई स्तब्ध है। इस हादसे में 27 बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बॉलीवुड स्टार से लेकर पाकिस्तानी एक्टर्स हर कोई हमले पर रिएक्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। लोग इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस खबर से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान का भी दिल टूट गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कुछ लिखा?
यह भी पढ़ें: Jaat Vs Kesari 2 BO Collection: ‘केसरी 2’ या ‘जाट’ कमाई में कौन आगे? जानें अब तक का कलेक्शन
इंस्टा पर लिखा लंबा चौड़ा नोट
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि शांति और प्यार, जय हिंद। वहीं उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'काला दिन, शोक संवेदनाएं, नम आंखें, करुणा की पुकार। अगर हम असलियत को स्वीकारने में फेल रहते हैं तो कुछ मायने नहीं रखता। अगर हम स्वीकार नहीं करते की वास्तव में क्या हुआ वो भी मुस्लिम होने के नाते तो बाकी सब बातें हैं। साधारण बातें, कुछ ट्वीट और बस...जिस तरह से ब्रेनवॉश आतंकवादियों द्वारा ये भयावह हमला हुआ जो मुस्लिम होने का दावा करते हैं, ये निंदा जनक है।'
न्याय की मांग की
हिना ने आगे लिखा कि मैं कल्पना नहीं कर सकती कि किसी को बंदूक की नोक पर धर्म बदलने के लिए कहा गया और उन्हें मार दिया गया। इससे मेरा दिल टूट गया। एक मुस्लिम होने के नाते में अपने सभी हिंदुओं और साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं। जिन लोगों ने जान गंवाई है उन्हें देखकर एक भारतीय के नाते मेरा दिल टूट गया है। मैं शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। ये अस्वीकार योग्य है। मैं पूरे दिल से उन लोगों से नफरत करती हूं जिन्होंने ऐसा किया। हिना ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा कि मैं एक भारतीय होने के नाते इन लोगों के लिए न्याय चाहती हूं।
हिना का पोस्ट वायरल
हिना खान की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उनके फैंस इस पर हिना की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। इससे पहले भी कई सेलेब्स पोस्ट शेयर कर पहलगाम हमले पर अपना दुख जाहिर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर PM Modi से क्या बोल गईं देवोलीना भट्टाचार्य? अब हो रहीं ट्रोल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.