कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan पर बड़ा आरोप, डॉक्टर को रिश्वत देकर सच छुपाने का दावा!
Hina Khan Cancer Controversy
Hina Khan Cancer Controversy: एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हिना खान ने अपने कैंसर के इलाज की जानकारी छिपाने के लिए अपनी डॉ. मंदार नादकर्णी को रिश्वत दी है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी वजह से डॉक्टर ने इस मामले में कोई सफाई नहीं दी है। इन आरोपों से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है कैंसर से जूझ रही हिना खान के फैंस हैरान हैं और पूरा सच जानने की कोशिश कर रहे हैं।
डॉक्टर को चुप रहने के लिए मजबूर किया गया?
रोजलिन खान ने मीडिया से बात करते हुए अपने बयान में कहा, "डॉ. मंदार नादकर्णी को इस विषय पर खुलकर बोलते देखना अजीब है। एक डॉक्टर के रूप में उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे सच्चाई बताएं ताकि कैंसर से जूझ रहे मरीज गुमराह न हों। मुझे नहीं पता कि उन्हें चुप क्यों कराया गया है। हो सकता है कि हिना खान ने सच छुपाने के लिए उन्हें रिश्वत दी हो।"
रोजलिन ने हिना को दी खुलासा करने की चुनौती
रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर के इलाज में कई इंकंसिस्टेंसीय बताईं हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस को अपनी अपनी मेडिकल डिटेल्स सभी के सामने लाने की चुनौती दी है। हालांकि, हिना खान ने अब तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। न ही उनकी तरफ से इस पर कोई रिएक्शन आया है।
रोजलिन खुद हैं स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर
बता दें कि रोजलिन खान खुद स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर रही हैं। खास बात यह है कि हिना खान और रोजलिन खान दोनों का इलाज एक ही डॉक्टर, डॉ. मंदार नादकर्णी ने ही किया है। यह पहली बार नहीं है जब रोजलिन खान ने हिना पर आरोप लगाए हैं। पहले भी उन्होंने कहा था कि हिना खान अपने कैंसर की कहानी को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।
यह भी पढें: Grammys 2025: टेलर स्विफ्ट से शकीरा तक, जानें कहां देखें स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस!
हिना खान की सर्जरी पर भी उठे सवाल
हिना खान ने अपनी सर्जरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी सर्जरी15 घंटे तक चली थी। इसपर भी रोजलिन खान का कहना है कि आमतौर पर सर्जरी इतनी लंबी नहीं होती। उन्होंने बताया था कि सिंगल मास्टेक्टॉमी में 2-3 घंटे लगते हैं। डबल मास्टेक्टॉमी की सर्जरी 5-6 घंटे में हो जाती है। उन्होंने यह भी दावा किया थी कि हिना खान के पास बहुत पैसा है और वह पेड मीडिया पर मोटी रकम खर्च कर रही हैं, ताकि उनकी कैंसर जर्नी की कहानियां हर जगह दिखाई दें।
यह भी पढें: Deva Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव, जानें कितनी की कमाई?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.