---Advertisement---

EXCLUSIVE: ब्रेस्ट कैंसर के नाम पर Hina Khan बटोर रहीं हमदर्दी! Rozlyn Khan का बड़ा इल्जाम

Rozlyn Khan Exclusive Interview: स्टेज 4 कैंसर को मात दे चुकी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर को सवालों के घेरे में ला दिए है। इस बीच News 24 से खासबीत में एक्ट्रेस एक बार फिर हिना खान पर तंज कसा है और कहा कि वो यह सब सिर्फ हमदर्दी बटोरने के लिए कर रही हैं।

Rozlyn Khan Exclusive Interview
Rozlyn Khan Exclusive Interview: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने साल 2024 में अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद से ही फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हिना खान कैंसर के इलाज के दौरान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और साथ-साथ शूटिंग भी कर रही हैं। हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर कैंसर से होने वाले बदलाव को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और इसी वजह से वो सवालों के घेरे में भी आ गई हैं। मशहूर साउथ एक्ट्रेस रोजलिन खान, जो खुद कैंसर सर्वाइवर हैं, उन्होंने हिना खान पर बीते दिन गंभीर आरोप लगाए थे और उनके कैंसर को पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया था, जिसके बाद रोजलिन को भी लोगों ट्रोल करने लगे थे। इस बीच रोजलिन खान ने न्यूज 24 से खास बातचीत में इस बारे में खुलकर बात की। यह भी पढ़ें: Laughter Chefs की TRP में तगड़ी गिरावट, BARC टॉप 10 में कौन-कौन?

हिना खान पर रोजलिन का इल्जाम (Rozlyn Khan Exclusive Interview)

स्टेज 4 कैंसर को मात देने वाली एक्ट्रेस रोजलिन खान सुर्खियों में बनी हुई हैं, जब से उन्होंने हिना खान के कैंसर पर सवाल खड़े किए हैं। रोजलिन खान ने न्यूज 24 को दिए खास इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। रोजलिन ने कहा, 'हिना खान से पहले कभी किसी कैंसर सर्वाइवर को इस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नहीं देखा गया है। हिना अपनी पोस्ट के जरिए कैंसर के प्रति जागरूकता नहीं फैलाती हैं, वो बस अपने बारे में ही बताती हैं कि मेरे बाल काटे गए हैं, मैं शूट कर रही हूं। इस तरह के पोस्ट के जरिए वो सिर्फ सहानुभूति लेने के लिए कर रही हैं और इसके अलावा लोगों से वो कुछ ना कुछ छुपा रही हैं।'

हिना की रिकवरी इतनी जल्दी कैसे हुई?

हिना खान की कैंसर की स्टेज 3 में इतनी जल्दी रिकवरी पर भी रोजलिन ने सवाल उठाते हुए कहा, 'हिना खान ने बताया था कि उनकी 15 घंटे सर्जरी चली है, लेकिन किस चीज की सर्जरी हुई है, उसे लेकर उन्होंने आजतक नहीं बताया है। 15 घंटे की सर्जरी के कुछ दिनों बाद कोई कैसे शूटिंग कर सकता है और कैसे कोई ट्रेवल करके दुबई जा सकता है। इतनी बड़ी सर्जरी के 20 के दिन ही हिना खान स्कूबा डाइविंग कैसे कर सकती हैं, किसी के लिए भी यह करना नामुमकिन है। हिना खान को कैंसर है, लेकिन स्टेज 3 का कैंसर है या नहीं। इस बात में कोई न कोई झोल है, क्योंकि जिस तरह से वो कीमो थेरेपी के बाद भी शूटिंग कर रही हैं और शोज में जा रही हैं, वो काफी चौंकाने वाला है।'

जागरूकता नहीं हमदर्दी बटोर रहीं हिना- रोजलिन

रोजलिन खान ने हिना खान के लगातार कैंसर को लेकर पोस्ट करने को हमदर्दी का जरिए बताया है। रोजलिन ने कहा, 'हिना खान सोशल मीडिया पर कैंसर को लेकर पोस्ट डालती हैं, मगर उनकी पोस्ट में उन लोगों के लिए कोई मैसेज नहीं होता है, जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। हिना खान की किसी भी कैंसर पोस्ट से कोई जागरूकता फैलती नहीं दिखती है, वो बस अपने बारे में ही लोगों को बताती रहती हैं और इन सब पोस्ट का मकसद सिर्फ लोगों से हमदर्दी बटोरनी है।' रोजलिन का कहना है कि वो ऐसा नहीं बोल रही हैं कि हिना को कैंसर नहीं है, लेकिन उनको स्टेज 3 का कैंसर है, इसे लेकर उनको शक है। अगर वो सवाल उठा रही हैं, तो हिना या फिर उनके डॉक्टर्स को सामने आकर रोजलिन के शक को दूर कर देना चाहिए। यह भी पढ़ें: Happy Kiss Day 2025: किसी मूवी में 30 तो किसी में 27 किसिंग सीन, 4 बॉलीवुड फिल्मों के नाम है ये रिकॉर्ड

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.