Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 WKV: हिना खान ने लगाई घरवालों की क्लास, खोल कर रख दी सबकी पोल

Bigg Boss 18 WKV: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान के साथ हिना खान भी बतौर गेस्ट नजर आई। हिना खान ने घरवालों की एक दूसरे के सामने पोल खोली है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 WKV: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने घरवालों के साथ काफी मस्ती-मजाक की। एक तरफ जहां एक्स टाइमगॉड रजत दलाल को घर में पॉलिटिकल एंगल को डिस्कस करने के लिए डांट लगाई। तो दूसरी तरफ शिल्पा शिरोडकर के उनके लाडले विवियन और करणवीर के असली चेहरे दिखाए हैं। इसके साथ सलमान खान ने घरवालों के साथ गेम भी खेला है। इस गेम में घरवालों ने एक- दूसरे के प्रति जलन और नफरत खुलकर दिखाई है। सलमान खान के साथ स्टेज पर बतौर गेस्ट हिना खान भी नजर आई हैं। हिना खान ने घरवालों की क्लास लगाई है। हिना खान ने घरवालों के सामने सबकी पोल पट्टी भी खोली है। आइये जानते हैं कि घर में और क्या क्या हुआ है।

सलमान खान के साथ नजर आईं हिना खान

सलमान खान के साथ स्टेज पर बतौर गेस्ट हिना खान एंट्री लेती हैं। हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना खान के आने की जैसे ही अनाउंसमेंट होती है वैसे ही सलमान खान गेट पर जाते हैं और उनकी तरफ हाथ बढ़ाते हुए एक्ट्रेस को गले लगाते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि वह सलमान खान के साथ “लग जा गले, कि फिर ये हंसी रात हो ना हो” गाने पर एंट्री करती हैं। सलमान खान उन्हें गले लगाकर बताएं कि कैसे वह कैंसर से लड़ते हुए बहुत बड़ी हिम्मत दिखा रही हैं। हिना खान ने शो पर कहा कि इस सफर ने उन्हें यह सिखाया है कि हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए। प्रोमो में आगे हिना घरवालों को रियलिटी चेक देती हुई नजर आती हैं। वह घरवालों को बताती हैं कि कौन कहां गलत जा रहा है और दर्शकों को बाहर से उनकी गलतियां कैसे नजर आ रही हैं।

 

रजत दलाल ने शिल्पा को बनाया निशाना

इसके बाद सलमान खान घरवालों से कहते हैं, “आज जान ही लेते हैं, कि कौन किससे जलता है।”  इसके बाद सलमान घरवालों को इस खेल के नियम समझाते हैं। फिर, कंटेस्टेंट्स एक-एक करके उन लोगों के नाम लेते हैं, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे उनसे जलते हैं। इस टास्क में रजत दलाल सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हैं और कहते हैं, “मैं कहता कुछ हूं, शिल्पा जी उसे अपने हिसाब से घुमा देते हैं। या तो उन्हें मुझसे कुछ ज्यादा ही प्यार है, या जलन है।” इस बारे में शिल्पा ने रजत की बात का जवाब दिया और कहा, “रजत मुझे बहुत बुरा लगा है कुछ चीजों को लेकर।”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से वायरल हुई अनुष्का की ऐसी तस्वीर, उदासी देख टेंशन में दिखे फैंस

करणवीर ने रजत पर किया पलटवार

प्रोमो वीडियो में करणवीर ने दिग्विजय की तरफ इशारा करते हुए रजत दलाल को घेरा और कहा, “रजत, ये सो- कॉल्ड भाई से ज्यादा दोस्ती कर रहा हूं तो उस बात से ज्यादा जेलस हैं।” जिस पर रजत ने पलटवार करते हुए कहा,”आखिरी इंसान होगे इस घर में जिससे मैं जल रहा हूं। बिग बॉस 18 का यह एपिसोड और इसमें खिलाया जाने वाला गेम घरवालों को एक दूसरे से नफरत करने की नई वजहें देगा।”

यह भी पढ़ें: Govinda संग अफेयर की अफवाहों पर Neelam Kothari ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- खेल का हिस्सा…

First published on: Nov 24, 2024 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.