TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Himansh Kohli की दुल्हन के हुए दीदार, तस्वीरें देख लोग बोले- ‘बधाई नेहा कक्कड़…’

Himansh Kohli Wedding Photos: 'यारियां' फेम एक्टर हिमांश खुराना शादी के बंधन में बंध गए हैं। नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड रहे हिमांश की शादी की पहली झलक सामने आई है। हिमांश की दुल्हनियां का चेहरा भी सामने आ गया है, जिसे अभी तक एक्टर ने सबके छुपाकर रखा था।

Himansh Kohli
Himansh Kohli Wedding Photos: सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ एक्स बायफ्रेंड और ‘यारियां’ एक्टर हिमांश कोहली आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर की शादी की पहली झलक सामने आ गई है और उनकी दुल्हन के दीदार भी दुनिया को हो गए हैं। हिमांश कोहली की शादी तस्वीरें सोशल  मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। गुलाबी रंग की शेरवानी में हिमांश काफी हैंडसम लग रहे हैं।

 हिमांश कोहली ने रचाई शादी

हिमांश कोहली ने दिल्ली के एक मंदिर में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेहराबंदी की रस्म की तस्वीरें शेयर की थीं। गुलाबी रंग की शेरवानी में वो काफी जच रहे थे और उनकी शादी की पहली झलक भी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर न्यूली वेड दुल्हा-दुल्हन की फोटोज वायरल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बनीं मां, क्या रखा बच्चे का नाम?

दुल्हन का चेहरा हुआ रिवील (Himansh Kohli Wedding Photos)

हिमांश कोहली ने दिल्ली के एक मंदिर में परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए है। हिमांश की दुल्हन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। दरअसल, एक्टर ने अभी तक अपनी दुल्हन के बारे में कोई जानकारी रिवील नहीं की थी। हिमांश की शादी के तुरंत बाद ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं।

यूजर्स को आई नेहा कक्कड़ की याद

हिमांश कोहली एक समय पर सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट करते थे और दोनों के ब्रेकअप से फैंस का दिल भी टूटा था। ऐसे में हिमांश की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को नेहा कक्कड़ की याद आ गई है और वो कमेंट में उनका नाम लिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'बधाई नेहा कक्कड़ सौतन के लिए', दूसरे यूजर ने कहा, 'नेहा मैडम का एक्स है ना ये' और एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अच्छी साधारण शादी, कोई दिखावा नहीं।' यह भी पढ़ें: khatu shyam के भक्त की रातोंरात पलटी किस्मत, 1 भजन और बन गया स्टार, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.