South Indian Thriller Film: अगर आप भी उन लोगों में हैं जिन्हें क्राइम, सस्पेंस, मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्में देखना बहुत ही पसंद है. ऐसे फिल्मी दीवानों के लिए हमारे पास एक बेहतरीन और दिमाग घुमा देने वाली फिल्म है. यकीनन ही फिल्म की कहानी आपको आखिर में एक बड़ा झटका देगी. अगर आप एक बार फिल्म देखना शुरू करेंगे तो उसके साथ ही बंध जाएंगे. इससे भी ज्यादा अच्छी बात ये है कि इस फिल्म को देखने के लिए आपको किसी भी OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. चलिए आपको फिल्म के नाम और कहानी से रूबरू करवाते हैं.
2023 में रिलीज हुई थी फिल्म
हम जिस थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'हिडिम्बा' है, जो साल 2023 में रिलीज हुई तेलुगु भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे इसी नाम से हिंदी में भी रिलीज किया गया है. इस मूवी में एक्टर अश्विन बाबू और नंदिता श्वेता लीड रोल में हैं. फिल्म 'हिडिम्बा' की रोचक और अनोखी कहानी ही इसकी हीरो है. इस फिल्म में कई चौंकाने वाले ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट के गाने ने मचाया था तहलका, रातोंरात बनी स्टार, फैंस से मिला अनोखा नाम
---विज्ञापन---
लाल साड़ी वाली औरतें हो रही हैं गायब
फिल्म 'हिडिम्बा' की कहानी की शुरुआत बाप-बेटे की एक जोड़ी से होती है, जो जंगल में चल रहे होते हैं. इस दौरान बेटा अपने पिता से पूछता हैं, जंगल के जानवर जब भूख लगती है तो क्या खाते हैं? इस पर पिता जवाब देता है, सभी जानवर एक दूसरे की भूख मिटाते हैं. इसके बाद अचानक लाल कपड़े पहने हुई एक रात में गायब हो जाती है, जिसकी जांच 2 पुलिस ऑफिसर शुरू करते हैं. जांच के दौरान कई और लाल साड़ी और लाल कपड़े पहने हुए औरतें शहर से गायब होने लगती हैं, लेकिन सभी पुलिस के हाथ एक बड़ी जानकारी लगती है, जिसके बाद फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है. मूवी का अंत आपके दिमाग को हिलाकर रख देगा.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
इस बेहतरीन और दिमाग घूमा देने वाली फिल्म को आप जियोहॉटस्टार और यूट्यूब पर शानदार हिंदी डब के साथ देख सकते हैं। 2 घंटे 16 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.3 की रेटिंग मिली है.