Hema Malini on Dharmendra's Death: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. फिल्मों सितारों से लेकर फैंस तक उनके जाने से बहुत दुखी हैं. धर्मेंद्र पिछले काफी समय से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. इस महीने की 24 तारीख को उन्होंने अपने घर पर अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. अब उनके निधन के 3 दिन बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपना दुख बयां किया. उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र की याद में सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या कुछ लिखा है?
'प्यारे पति, मेरे सब कुछ…'
धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी ने X पर एक लंबे पोस्ट के जरिए अपना दुख बयां किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'धरम जी, वह मेरे लिए बहुत कुछ थे. प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे 'गो टू' इंसान, वह मेरे लिए सब कुछ थे! वे हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी लोगों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे.'
ये खालीपन जिंदगी भर रहेगा…
अपनी पोस्ट में हेमा मालिनी ने लिखा, 'एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स के बीच उन्हें एक यूनिक आइकन के रूप में अलग पहचान दी. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी. उनके जाने से मैं मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं कर सकती और जो खालीपन पैदा हुआ है, ये अब जिंदगीभर रहेगा. सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं.'
यह भी पढे़ं: ‘इनकी वजह से यहां तक पहुंचा हूं…’, जब इंटरव्यू के बीच धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार पर लुटाया प्यार, देखें वायरल वीडियो
अफवाह पर भड़की थीं हेमा मालिनी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें 1 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ही सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह उड़ने लगी, जिस पर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने विरोध जताया था.