TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Head Of State Movie Review: जॉन सीना-प्रियंका चोपड़ा की एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, पढ़ें रीव्यू

प्रियंका चोपड़ा की जॉन सीना के साथ इंटरनेशनल फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' ओटीटी प्राइम वीडियोज पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कि कैसी है यह फिल्म...

Head Of State Movie Review
Review by- Ashwani Kumar भारत में इस जॉनर पर ज्यादा काम नहीं हुआ है, जबकि इंटरनेशनल डोमेन में यह फॉर्मेट बेहद पॉपुलर है। जैसे हम भारत में हाउसफुल और हेरा फेरी जैसी फिल्में पसंद करते हैं, वैसे ही हॉलीवुड में एक्शन-कॉमेडी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इसी जॉनर की फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इंटरनेशनल स्टार्स जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा हैं, जिसे न्यूयॉर्क से लेकर लंदन तक प्रमोट किया गया। प्राइम वीडियो के 2025 के सबसे बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में से एक 'हेड्स ऑफ स्टेट' को इंटरनेशनल लोकेशन, बड़े सेट्स और हैवी एक्शन के साथ शूट किया गया है। लेकिन इसका टोन पूरी तरह वीकेंड ओटीटी बिंज-वॉच जैसा है।

कहानी में हल्का-फुल्का सस्पेंस और मनोरंजन

फिल्म की कहानी उतनी ही सिंपल है, जितनी ट्रेलर में दिखाई गई थी। जॉन सीना द्वारा निभाया गया विल डेरिंगर का किरदार, एक हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार है, जो अब अमेरिका का राष्ट्रपति बन चुका है। दिल के अच्छे, मगर अपनी इमेड को लेकर जरा ज्यादा ही कॉन्शियस प्रेसीडेंट विल, इंटरनेशनल डिप्लोमेसी से लेकर टैक्स रिफॉर्म्स और सीक्रेट ऑप्स जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी अपने एक्शन हीरो वाले स्वैग से सुलझाना चाहते हैं। यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इदरीस एल्बा) और अमेरिका के बाकी राजनेताओं को लगता है कि विल को प्रेसीडेंसी उनकी काबिलियत नहीं, बल्कि स्टारडम के चलते मिली है। इधर CIA और MI6 के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एजेंट नोएल बिसेट (प्रियंका चोपड़ा) की पूरी टीम मारी जाती है। इसी बीच G20 समिट के लिए जाते वक्त, अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटिश प्रधानमंत्री को एयर फोर्स वन पर मारने की कोशिश होती है। हालांकि, वे बच जाते हैं और फिर नोएल की मदद से, वो इस बड़े दुश्मन और ओवल ऑफिस में छिपे इनसाइडर थ्रेट को खत्म करने के मिशन पर निकलते हैं।

कॉमेडी-एक्शन का मिक्स्ड बैलेंस

Harrison Query की लिखी इस कहानी में Josh Appelbaum, André Nemec और Harrison ने एक्शन और कॉमेडी का बैलेंस बनाने की कोशिश की है। यह फिल्म इंडिया की हाउसफुल सीरीज जैसी लगती है, मनोरंजन जरूर करती है, लेकिन बहुत सोचने की जरूरत नहीं है। जॉन सीना और इदरीस एल्बा के बीच डायलॉग्स अच्छे हैं, जो उनकी केमिस्ट्री को दमदार बनाते हैं। डायरेक्टर Ilya Naishuller का निर्देशन दिलचस्प है। उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन के दो टॉप लीडर्स को एक रोड ट्रिप एक्शन-थ्रिलर जैसी टोन दी है।

एक्शन सीन्स, सिनेमैटोग्राफी और तकनीकी पक्ष

लंदन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एयर फोर्स वन पर अटैक, बेलारूस के फार्म में एक्शन, भेड़ों वाला सीन, और CIA हाइडआउट में मार्टी कार्टर का कूल एक्शन सीक्वेंस—ये सभी फिल्म को रुक-रुक कर एंटरटेनिंग बनाते हैं। हां, अगर आप यह सोचें कि MI6 और CIA जैसे एजेंसी के CCTV को कैसे हैक कर लिया गया, तो इस फिल्म में बहुत ज्यादा दिमाग लगाना बेकार है। सिनेमैटोग्राफी शानदार है। हवा, पानी और ट्रेन में शूट किए गए एक्शन सीक्वेंस बेहद खूबसूरत हैं। लुक और प्रोडक्शन वैल्यू प्रियंका की पिछली इंटरनेशनल यह भी पढ़ें: ‘सितारे जमीन पर’ Vs ‘मां’ Vs ‘कन्नप्पा’? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कैसा रहा किसका हाल?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.