Salman Khan की हीरोइन दूसरी बार बनीं मां, Yuvraj Singh बने पिता शेयर की नन्ही परी संग फोटो
Image Credit: Google
Hazel Yuvraj: एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel keech) और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर फिर से किलकारी गूंज उठी हैं। इस कपल के घर एक प्यारी की बेटी का जन्म हुआ है, जिसकी पुष्टि खुद बेटी के पिता बने युवी ने की है। वैसे तो अक्सर ये जोड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार बेटी के पेरेंट्स बनने की खबर से इन्होंने अपने फैंस की खुशी को बढ़ा दिया है।
इससे पहले भी ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स बन चुके हैं। युवराज और हेजल ने अपने फैंस के साथ ये खुशी साझा करते हुए अपने पूरे परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके बाद से उनके यहां बधाइयां की झड़ी लग गई है। दोनों ने अपनी बेटी के नाम की भी अनाउंसमेंट कर दी है। तो चलिए बिना देर किये जानते हैं कि उनकी परी का क्या नाम है।
यह भी पढ़ें: Disha Parmar के बेबी शॉवर को Rahul Vaidya ने बनाया स्पेशल, वाइफ के लिए कर दिया ये काम
बेटी का रखा यूनिक नाम Hazel Yuvraj
पता हो कि एक्ट्रेस हेजल कीच और युवराज सिंह ने बीते दिन यानी 25 अगस्त को अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने की बात से सभी को हैप्पी कर दिया। यूवी ने इस बात की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम हैंडल के द्वारा फैंस को दी, और अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर भी साझा की। इस तस्वीर में हेजल, युवराज. उनके बेटा और हाल ही में इस दुनिया में आई प्यारी सी परी साथ दिखाई दे रहे हैं।
[embed]
बता दें कि हेजल और युवराज सिंह दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले बीते सा यानी साल 2022 में उनके घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ था। इस कपल ने फोटो शेयर करते हुए अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। आपकी बेसब्री को खत्म करते हुए बता दें कि युवी और हेजल ने अपनी नन्ही परी का नाम 'ऑरा' रखा है।
[embed]
फोटो शेयर करते हुए लिखा पोस्ट
युवराज सिंह ने अपने पिता बनने की खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर बेटी के साथ पूरे परिवार की फोटो शेयर की। इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- , 'रातों की नींद उड़ गई थी। लेकिन बहुत खूबसूरत और आनंदमय वाली फीलिंग है। हमारी प्यारी सी परी ने हमारी फैमिली को पूरा कर दिया है।' इस पोस्ट के बाद से कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी, जिसमें हरभजन सिंह, तनिषा मुखर्जी, ऋचा चड्ढा के अलावा कई और नाम शामिल हैं।
[embed]
हेजल कीच (Hazel Yuvraj)
बताते चलें कि हेजल कीच का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में भी हेजल नजर आई थीं। हेजल ने साल 2007 में तमिल फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया। इसके बाद बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' से एंट्री की। अपने प्रोफेशनल करियर को विराम देते हुए एक्ट्रेस ने साल 2016 में 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी कर ली थी। इसके बाद 25 जनवरी साल 2022 में उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ और अब साल 2023 में बेटी के जन्म के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.