Celebrity MasterChef हो रहा खत्म! Harshad Chopda-Shivangi Joshi की जोड़ी करेगी रिप्लेस?
celebrity masterchef
Harshad Chopda Shivangi Joshi Show: सोनी टीवी का कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ है। इस शो में फराह खान, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना जैसे पॉपुलर स्टार्स हैं, लेकिन शो टीआरपी रेस में काफी पीछे चल रहा है। अब खबरें हैं कि कम टीआरपी की वजह से जल्द ही 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' को एक नया शो रिप्लेस करने वाला है। आइए बताते हैं कि 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' को किस शो से रिप्लेस किया जा रहा है और उसमें कौन से स्टार्स नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Netflix पर इन 10 फिल्मों का बोलबाला, 1 तो 8 हफ्ते से कर रहीं ट्रेंड
हर्षद-शिवांगी पहली बार आएंगे साथ (Harshad Chopda Shivangi Joshi)
एकता कपूर का बालाजी टेलीफिल्स पिछले कुछ समय से अपने नए रोमांटिक ड्रामा सीरियल को लेकर चर्चा में बना हुआ है। खबर है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी को इस शो में कास्ट किया गया है। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर नए शो का नाम 'बहारें' है और इसका दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑनस्क्रीन यह दोनों पहली बार साथ में काम करने वाले हैं, जबकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोनों का सास-दामाद का रिश्ता था। दरअसल, सीरियल में लीप आने के बाद शिवांगी की ऑनस्क्रीन बेटी से ही हर्षद चोपड़ा की शादी दिखाई गई थी।
'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' होगा रिप्लेस
गॉसिप टीवी के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर 'बहारें' जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। 'बहारें' ही कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' को रिप्लेस करके उसकी जगह लेने वाला है। खबर के अनुसार, 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आता है, लेकिन जल्द ही उसी समय पर हर्षद और शिवांगी का नया शो 'बहारें' सोनी टीवी पर आएगा। हर्षद और शिवांगी को स्क्रीन पर रोमांस करता देखने के लिए दोनों ही फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' को रिप्लेस करने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है और न ही 'बहारें' की टेलीकास्ट डेट अभी रिवील हुई है। सोशल मीडिया पर फराह खान के 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' के रिप्लेस होने की खबर पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''सेलिब्रेटी मास्टरशेफ' कब खत्म होने वाला है?',दूसरे यूजर ने बोला, 'हर्षद-शिवांगी कितना इंतजार करवाओगे जल्दी आ जाओ।' और एक अन्य यूजर ने कहा, 'सो एक्साइटिंग।'
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra को आई ब्रेस्ट फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की याद, ‘बिग बॉस’ विनर ने किया स्पेशल पोस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.