Bollywood Popular Actor: फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जिन्हें बहुत मेहनत, त्याग और समय के बाद सफलता मिलती है. वहीं, कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना कम उम्र में ही सफलता मिल जाती है. लेकिन फिर वो अचानक ऐसे गायब हो जाते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग. आज हम आपको ऐसे ही एक बॉलीवुड स्टार के बारे में बताने वाले हैं, जो 16 साल की उम्र में शाहरुख और सलमान से ज्यादा पॉपुलर था. लेकिन एक घटना के बाद उनका पूरा एक्टिंग करियर खत्म हो गया। हम बात कर रहे हैं एक्टर हरीश कुमार की.
हरीश कुमार का एक्टिंग करियर
हरीश कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1970 के आखिर में बतौर बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने हिंदी, तेलुगु, और कन्नड़ भाषाओं की अलग-अलग फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 1988 में हरीश कुमार ने महज 13 साल की उम्र में तेलुगू फिल्मों के लीड एक्टर के तौर पर काम शुरू कर दिया है. साल 1990 में उनकी तेलुगू फिल्म 'प्रेमा कैदी' रिलीज हुई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद इस फिल्म के हिंदी रीमेक में उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mahieka Sharma? जो बनीं हार्दिक पांड्या की मिस्ट्री गर्ल, जानें सब कुछ
सलमान-शाहरुख ये ज्यादा पॉपुलर थे हरीश
इसी साल उनकी बॉलीवुड फिल्म 'तिरंगा' और कन्नड़ फिल्म 'कॉलेज बुलोडू' भी रिलीज हुई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई. जब सलमान खान और शाहरुख खान फिल्मों में अपना करियर शुरू कर रहे थे, उस वक्त हरीश कुमार बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपने नाम का डंका बजा रहे थे. उन्होंने नाना पाटेकर, चिरंजीवी, NTR, बालकृष्ण और गोविंदा जैसे सुपरस्टार के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर की है.
ऐसे खत्म हुआ पूरा करियर
इसके बाद लगातार कामयाबी की सिढ़ी चढ़ रहे हरीश कुमार की सफलता पर ब्रेक लग गया. साल 2001 में महज 26 साल की उम्र में उन्होंने कुछ फिल्मों के बाद दुनिया छोड़ दी. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'इंतकाम' में देखा गया था. फिल्मों से गायब होने के 20 साल बाद साल 2021 में हरीश कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन में पीठ में एक गंभीर चोट लगी, जो 2001 में फिर से उभर गई। उसकी वजह से उन्हें बिस्तर पर रहना पड़ा.