Hardik Pandya and Mahika Sharma: भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार हार्दिक पांड्या अपनी छुट्टियों और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की वजह से चर्चा में आए हैं. दरअसल, हाल ही में हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे. जहां उन्होंने माहिका के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताया. अब हार्दिक पांड्या ने इन्हीं छुट्टियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. चलिए देखते हैं कि हार्दिक पांड्या ने कौन-कौन सी तस्वीरें शेयर की?
हार्दिक ने शेयर की माहिका संग तस्वीर
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुल 20 अंतरंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ छुट्टियों को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन 20 तस्वीरों में से एक फोटो ने सभी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस फोटो में हार्दिक और माहिका पानी के अंदर एक-दूसरे के बेहद करीब खड़े दिख रहे हैं. इसके अलावा, दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में हार्दिक और माहिका कोल्ड थेरेपी चैंबर के बाहर खड़े होकर एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं.
हार्दिक के फोन स्क्रीन पर किसकी फोटो?
इनमें से कुछ तस्वीरों में हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य पांडा के साथ भी नजर आए. जहां एक तस्वीर में वो अगस्त्य के साथ दौड़ लगाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों इनडोर गेम्स खेले और खाना खाते दिख रहे हैं. इसके अलावा, एक फोटो में हार्दिक अपने फोन की स्क्रीन दिखाते दिख रहे हैं, जिस पर उनके बेटे अगस्त्य की तस्वीर थी.
हार्दिक और माहिका का रिश्ता
बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर हार्दिक और माहिका के रिश्ते की अफवाह उड़ी थी. हालांकि, इन अफवाहों के कुछ ही हफ्ते बाद ही दोनों ने अपने रिलेशन कंफर्म किया. इसके बाद दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था.