Hardik Pandya and Mahieka Sharma: हार्दिक पांड्या अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी फील्ड पर अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. उनकी निजी जिंदगी हमेशा लाइमलाइट में रहती है. इस बार भी हार्दिक चर्चा में हैं, लेकिन वजह नताशा स्टेनकोविक से उनका तलाक नहीं, बल्कि उनकी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आना है. जिसके बाद से फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.
नई गर्लफ्रेंड के साथ कहां नजर आए
हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों आज यानी 10 अक्टूबर की सुबह एयरपोर्ट पर नजर आए जहां माहिका आगे चल रही थी और हार्दिक उनके पीछे चलते नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि दोनों ही किसी भी फोटो में कैप्चर नहीं होना चाहते थे. इतना ही नहीं हार्दिक और माहिका दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी तक इन डेटिंग के अफवाहों पर कोई ऑफिशियल नहीं किया है. खास बात ये है कि नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक पहली बार किसी महिला के साथ पब्लिक में नजर आए हैं. जिसके बाद से फैंस ये कहते नजर आ रहे हैं कि दोनों ने कुछ ना कहते हुए भी अपना ऑफिशियल कर दिया है.
इनके साथ भी जुड़ चुका है नाम
हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से साल 2020 में कोविड के दौरान शादी की थी. फरवरी 2023 में उदयपुर में दोनों ने धूमधाम से अपनी शादी की प्रतिज्ञाएं दोहराई थी. लेकिन इसके बाद साल 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है. तलाक के बाद हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के जुड़ा. लेकिन ये रिश्ता भी कुवह वक्त बाद खत्म हो गया है. इन सब के बाद अब क्रिकेटर का नाम मॉडल माहिका शर्मा के जुड़ा है.