100 करोड़ी वेडिंग का बजट… 18 करोड़ का मंडप सजा की रॉयल शादी, महाराजा जैसी लाइफ जीता है ये सुपरस्टार
JR NTR Birthday: नाटो-नाटो-नाटो-नाटो... सॉन्ग में अपनी अपार एनर्जी का परिचय देने वाले साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (JR NTR) देश ही नहीं विदेश में भी फेमस हैं। उन्होंने कम समय में अपना बड़ा नाम बना लिया है। एक्टर आज किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता को सबसे ज्यादा फेम फिल्म 'आरआरआर' से मिला, जिसके हिट गाने नाटो-नाटो-नाटो-नाटो... को ऑस्कर के लिए भी चुना गया। अभिनेता बेहद रॉयल लाइफ जीते हैं, इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि उनकी शादी किसी राजा महाराजा से कम नहीं थी। आज सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का बर्थडे है, तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ और खास बातें बताने जा रहे हैं।
तेलुगू सिनेमा में इस नाम से भी जाने जाते हैं एनटीआर
साउथ की शान कहे जाने वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नन्दमुर्ती तारक रामा राव है। उनका जन्म 20 मई साल 1983 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। एक्टर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर के नाम से भी जाना जाता है। अभिनेता का बेशक फिल्मी बैकग्राउंड रहा हो लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी करियर की शुरुआत
जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में की थी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने फिल्म 'ब्रह्मर्षि विश्वामित्र' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं, जिनके लिए उन्हें नंदी अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगू अवॉर्ड मिले हैं।
लैविश लाइफ जीते हैं अभिनेता
जूनियर एनटीआर न सिर्फ फिल्मों में अपने रॉयल लुक से लोगों के होश उड़ाते हैं, बल्कि रियल लाइफ में भी रॉयल लाइफ जीते हैं। अभिनेता जिस बंगले में रहते हैं उसकी कीमत 25 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा भी उनके पास प्राइम लोकेशन में कई बंगले हैं। वहीं उनके गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो वो भी शानदार है। इस लिस्ट में रोल्स रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, जैसी लैविश कारें शामिल हैं।
महाराजाओं जैसी शादी की थी
जूनियर एनटीआर की शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी। उन्होंने 5 मई साल 2011 को लक्ष्मी प्रणति से शादी की थी। ये शादी सबसे महंगी शादियों में से एक थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका कुल बजट 100 करोड़ का था।
क्या आपके भी होश उड़े बजट जानकर, हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। गौरतलब है कि एक्टर की शादी में जो मंडप सजा था उसका खर्च 18 करोड़ था। इसके अलावा शादी में 3000 सेलिब्रिटी गेस्ट और 12,000 फैंस शामिल हुए थे। सबसे खास बात ये थी कि एक्टर की बीवी ने 1 करोड़ की साड़ी तो दान में दी थी।
यह भी पढ़ें: Sunny Leone की जवानी देख उड़े Pawan Singh के होश!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.