TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘तेलुगु सिनेमा में नया दौर शुरू…’, सुपरस्टार नागार्जुन ने इंडस्ट्री और करियर पर की बात

Birthday Special Nagarjuna Akkineni: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन आज 66 साल के पूरे हो गए हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने अपने करियर और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की है।

Photo Credit- X

Birthday Special Nagarjuna Akkineni: साउथ के जाने माने एक्टर नागार्जुन का आज (29 अगस्त) अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर भी वो पूरी एनर्जी के साथ अपने काम को एन्जॉय कर रहे हैं। नागार्जुन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनके फैन्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। नागार्जुन बताते हैं कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं।

दर्शकों से चाहता हूं अपने काम के लिए स्वीकृति

नागार्जुन कहते हैं 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं उस समय भी एक लीड एक्टर के रूप में काम कर रहा हूं, जब मेरे दोनों बेटे फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हो गए हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं लेकिन अपने करियर के दूसरे हिस्से में मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हर कदम और हर फिल्म मुझे एक कलाकार के तौर पर खुशी दे। साथ ही, मैं अपने दर्शकों से भी अपने काम के लिए स्वीकृति चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें: Salman-Amitabh से भी रईस ये साउथ स्टार, चिरंजीवी को भी किया फेल; Net Worth उड़ा देगी होश

बेटों पर नहीं थोपते हैं अपनी राय

नागा चैतन्य और अखिल, नागार्जुन के बेटे हैं और दोनों ही तेलुगु सिनेमा में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उन्हीं एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं, जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं। मैं उनका मार्गदर्शन कर रहा हूं, लेकिन अपनी राय उन पर थोपता नहीं हूं। वो दोनों आजाद हैं जो वो करना चाहते हैं। मैं नहीं चाहता कि वे मेरे जैसे बनें। मैं बस इतना चाहता हूं कि वे मेरे जीवन की अच्छी बातों को अपनाएं और बाकी सब को नजरअंदाज करें।

तेलुगु सिनेमा इस समय बदलाव के दौर में

नागार्जुन बताते हैं कि तेलुगु सिनेमा इस समय बदलाव के दौर में है। आम फिल्में नहीं चलेंगी क्योंकि तेलुगु सिनेमा में एक नया दौर शुरू हो गया है। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर मुझे लगता है कि यह बहुत ही रोमांचक समय है। मैं हर समय कुछ नया करने की कोशिश करता हूं और कई स्क्रिप्ट के बारे में सोचता रहता हूं। यह आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.