दर्दनाक बीमारी से जूझ रहीं जस्टिन बीबर की वाइफ, लेटेस्ट पोस्ट में किया खुलासा
Justin Haily Bieber
हॉलीवुड की मशहूर मॉडल और जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हैली ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें ओवेरियन सिस्ट (अंडाशय में सिस्ट) की दिक्कत है, जिसकी वजह से वो काफी तकलीफ में हैं। इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है, खासकर तब जब जस्टिन बीबर भी इन दिनों हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर एक्टर Lalit Manchanda का निधन, सदमे में परिवार
हैली बीबर का हेल्थ अपडेट
हैली बीबर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने पेट पर हाथ रखा हुआ है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस समय मेरे पास 2 ओवेरियन सिस्ट हैं। अगर आप ओवेरियन सिस्ट से डील कर रहे हैं तो मैं भी आपके साथ यहां हूं!' बता दें कि ये सिस्ट कैंसर नहीं है, लेकिन इससे ब्लोटिंग, थकावट, मरोड़ जैसी परेशानियां होती हैं।
जस्टिन बीबर के फैंस परेशान
जहां एक तरफ हैली ओवेरियन सिस्ट से पीड़ित है, दूसरी तरफ उनके पति जस्टिन की हेल्थ को लेकर भी फैंस काफी परेशान हैं। इसकी एक वजह ये है कि हाल ही में जस्टिन बीबर ने कोचेला 2025 में हिस्सा लिया था और इस दौरान उनको काफी दर्द में देखा गया था। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और उनको देखने के बाद फैंस कमेंट करे अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे थे।
2024 में बेटे को दिया जन्म
बता दें कि साल 2024 में ही हैली और जस्टिन पैरेंट्स बने हैं, इन दोनों ने साल 2019 में शादी रचाई थी। पिछले साल 2024, अगस्त में हैली ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। हैली और जस्टिन के बेटे का नाम जैक ब्लूज बीबर है, जिसका कपल ने अभी तक फेस रिवील नहीं किया है।ईस्टर के मौके पर हैली बीबर ने अपने लाडले को गोद में पकड़े हुए एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने अपने पिछले साल के ईस्टर की तुलना की है।
यह भी पढ़ें:कौन हैं सजल मलिक? पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर जिनका प्राइवेट वीडियो हुआ लीक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.