Gulshan Devaiah On Visiting Shahrukh Khan Mannat: शाहरुख खान से जुड़ी हर चीज अपने आप में मशहूर हो जाती है. उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनका घर ‘मन्नत’ की भी अपनी एक अलग पहचान है. जो भी वहां जाता है, उसके पास घर में एंट्री लेने की अपनी ही एक दिलचस्प कहानी होती है. अक्सर सेलेब्स अपने मन्नत के एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं. अब हाल ही में ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्टर ने भी शाहरुख के घर जाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
मन्नत में जबरदस्ती घुसने की खबर पर दी सफाई
हाल ही में, बॉलीवुड बबल के साथ हुए इंटरव्यू में गुलशन देवैया ने शाहरुख खान के घर जाने के एक्सपीरियंस शेयर किया है. इंटरव्यू में उनसे कुछ साल पुरानी एक खबर पर सवाल किया गया. उस खबर में ये बताया गया था कि वो जबरदस्ती शाहरुख के घर में घुस गए थे. इस बात पर गुलशन अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि वो घर के अंदर जबरदस्ती नहीं गए थे, उन्हें इनवाइट किया गया था. एक्टर आगे ये भी कहते हैं कि अगर वो जबरदस्ती शाहरुख के घर में घुस गए होते तो अभी वो जेल में होते. उनका कहना है की कुछ जर्नलिस्ट ने पहली बार 'गेट क्रैश' शब्द सुना होगा इसलिए शब्द का इस्तेमाल कर दिया.
कैसे मिला था पार्टी का इनवाइट
गुलशन ने बताया कि साल 2012 के फिल्मफेयर नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हो रही थी और शाहरुख भी वहां मौजूद थे. गुलशन के नॉमिनेशन की भी अनाउंसमेंट होनी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इस दौरान एक्टर अपनी पत्नी, अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के साथ बैठे हुए थे, तभी शाहरुख ने आकर उन्हें मन्नत में होने वाली आफ्टर पार्टी के लिए इनवाइट किया था. गुलशन बताते हैं कि मन्नत का एंट्रेंस बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा आम लोग सोचते हैं. आगे उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी बताया.
मन्नत में अनकंफर्टेबल हो गए थे गुलशन
गुलशन बताते हैं कि वो करीब तीन घंटे मन्नत में रुके थे और इस दौरान वो अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे. उन्हें ऐसा लग रहा थे कि वो उस पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, गुलशन को बाद में एहसास हुआ कि उन्हें खुद को ये बात समझानी होगी कि वो इस पार्टी का हिस्सा हैं. उस पार्टी में करण जौहर, फरहान अख्तर, विधु विनोद चोपड़ा जैसे सेलिब्रिटी शामिल थे. वो बताते हैं कि पार्टी के होस्ट शाहरुख और गौरी ने उनके साथ काफी अच्छा व्यवहार किया. उन्हें सबसे ज्यादा कंफर्टेबल एक्टर जोएल एजर्टन के साथ महसूस हुआ क्योंकि वो भी उनकी तरह उस पार्टी में एक आउट साइडर थे.