TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Zakir hussain और Shankar Mahadevan ने अपने नाम किया ग्रैमी अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट

Grammy Awards 2024: रविवार को 66 वें ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया। इसमें फेमस भारतीय गायक शंकर महादेवन और जाने माने तबला वादक जाकिर हुसैन ने ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया। वहीं उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘धिस मॉमेंट’ ने भी बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम का खिताब अपने नाम किया है। […]

इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Grammy Awards 2024: रविवार को 66 वें ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया। इसमें फेमस भारतीय गायक शंकर महादेवन और जाने माने तबला वादक जाकिर हुसैन ने ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया। वहीं उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘धिस मॉमेंट’ ने भी बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम का खिताब अपने नाम किया है। वहीं भारत के चार और संगीतकारों ने 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाया है। यही नहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में हॉलीवुड के सिंगर माइली साइरस, टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो और लाना डेल रे ने भी अपना दबदबा बरकरार रखा।

रिकी केज ने वीडियो शेयर कर दी बधाई  (Grammy Awards 2024)

ग्रैमी अवॉर्ड की बात ही कुछ और होती है, और जब ये मिलता है तो इसकी खुशी अलग लेवल की होती है। ऐसा ही कुछ इंडियन संगीतकार और ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज के साथ भी हुआ। उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए और बधाई देते हुए ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर की है। केज ने लिखा- “शक्ति ने ग्रैमी जीता!!! इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल। भारत हर दिशा में चमक रहा है। शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन। उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार!!!! #IndiaWinsGrammys।”

ग्रैमी अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट:

  • ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस- जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर (पश्तो)
  • अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम- बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
  • ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- शक्ति (द मोमेंट)

सॉन्ग ऑफ द ईयर

  • लाना डेल रे- ए एंड डब्लू
  • टेलर स्विफ्ट- एंटी-हीरो
  • जॉन बैटिस्ट- बटरफ्लाई
  • दुआ लिपा – डांस द नाइट फ्रॉम बार्बी
  • माइली साइरस- फ्लावरर्स
  • एसजेडए- किल बिल
  • ओलिविया रोड्रिगो- वेम्पॉयर
  • बिली इलिश- व्हाट वाज आई मेड फॉर, फ्रॉम बार्बी- विनर

बेस्ट पॉप वोकल एल्बम

  • केली क्लार्कसन- केमिस्ट्री
  • माइली साइरस- एंडलेस समर वेकेशन
  • ओलिविया रोड्रिगो- गट्स
  • एड शीरन- “-” (सबट्रेक्ट)
  • टेलर स्विफ्ट- मिडनाइट्स- विनर

बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग

  • हाले- एंजल
  • रॉबर्ट ग्लासपर फीचरिंग एसआईआर एंड एलेक्स इस्ले- बैक टू लव
  • कोको जोनस- आईसीयू
  • विक्टोरिया मोनेट- ऑन माई मामा
  • एसजेडए- स्नूज- विनर

बेस्ट कंट्री एल्बम

  • केल्सिया बैलेरीनी- रोलिंग अप द वेलकम मेट
  • ब्रदर्स ओसबोर्न- ब्रदर्स ओसबोर्न
  • जैक ब्रायन- जैक ब्रायन
  • टायलर चाइल्डर्स- रस्टिन’ इन द रेन
  • लैनी विल्सन- बेल बॉटम कंट्री- विनर

बेस्ट म्यूजिक अर्बाना एल्बम

  • रॉव एलेजांद्रो- सैटर्नो
  • करोल जी- मनाना सेरा बोनिटो- विनर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.