Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

गोविंदा की पत्नी ने बताया पति की सेहत का हाल, बोलीं- फैंस पैनिक न हों उनके सर…

Govinda Wife First Reaction After Incident: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का पति के साथ हुए हादसे के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने चीची की हेल्थ के बारे में बताया और फैंस से कहा कि वो अब ठीक हैं...

Govinda

Govinda Wife First Reaction After Incident: अभिनेता से राजनेता बने गोविंदा (Govinda) के साथ बीते दिन एक हादसा हो गया जिसमें उनके पैर में गोली लग गई। दरअसल उन्हीं की लाइसेंसी गन से गलती से मिस फायर हो गया और एक्टर के पैर में गोली लग गई। अब इस हादसे के बाद पहली बार उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) नजर आई हैं और अपने पति की सेहत का लेटेस्ट अपडेट भी दिया है। सुनीता आहूजा ने ‘चीची’ की हेल्थ का लेटेस्ट अपडेट देते हुए फैंस और मीडिया वालों को शुक्रिया बोला है। आइए आपको भी दिखाते हैं गोविंदा की पत्नी का वायरल वीडियो।

कब होंगे डिस्चार्ज

घटना के बाद पहली बार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया वालों से बात की और अपने पति की सेहत के बारे में बताया। सुनीता ने कहा कि सर की तबीयत अभी ठीक है, आज उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट करेंगे। कल से बेहतर हैं वो और 2 दिन में उन्हें डिसचार्ज भी कर देंगे। आप सबके आशीर्वाद और फैन के आशीर्वाद से सर अभी ठीक हैं।

फैंस ने पैनिक न होने की सुनीता ने की अपील

सुनीता ने आगे बोला कि सर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। उनके जल्दी ठीक होने के लिए मंदिर दरगाह में पूजा और प्रार्थना की जा रही है। सबके आशीर्वाद से सर एकदम ठीक हैं। मैं बोलना चाहूंगी की सर के फैन बिल्कुल भी पैनिक न हों कुछ महीने बाद सर फिर से डांस करने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? जानें कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

कब और कैसे हुआ हादसा

जानकारी के  लिए बता दें कि गोविंदा के साथ ये हादसा बीते दिन यानी 1 अक्टूबर को हुआ। गोविंदा के मैनेजर ने बताया था कि वो कोलकाता जा रहे थे और गन को केस में डाल रहे थे, तभी गलती से वो हाथ से छूट गई और मिसफायर हो गया। गोली सीधे जाकर एक्टर के घुटने के नीचे वाले हिस्से में जा लगी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर गोली निकाल दी और अब वो पहले से बेहतर हैं।

बाल-बाल बचे एक्टर

अगर हम ये कहें कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया तो कुछ गलत न होगा। दरअसल गोविंदा की रिवाल्वर लोडिड थी जिसमें 6 गोली थीं। ऐसे में एक गोली के मिस फायर होने से वो जख्मी हो गए। गोली ने पैर में 2 इंच गहरा घाव कर दिया क्योंकि वो आर पार नहीं हुई अंदर जाकर धस गई। अभिनेता के पैर में 7-8 टांके भी आए हैं। हालांकि वो जल्दी से रिकवर हो रहे हैं और बहुत जल्द घर भी आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Govinda के पैर से निकली गोली इंटरनेट पर हो रही वायरल! जिसने किया 2 इंच घाव लगे 8 टांके

First published on: Oct 02, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.