Govinda Wife First Reaction After Incident: अभिनेता से राजनेता बने गोविंदा (Govinda) के साथ बीते दिन एक हादसा हो गया जिसमें उनके पैर में गोली लग गई। दरअसल उन्हीं की लाइसेंसी गन से गलती से मिस फायर हो गया और एक्टर के पैर में गोली लग गई। अब इस हादसे के बाद पहली बार उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) नजर आई हैं और अपने पति की सेहत का लेटेस्ट अपडेट भी दिया है। सुनीता आहूजा ने ‘चीची’ की हेल्थ का लेटेस्ट अपडेट देते हुए फैंस और मीडिया वालों को शुक्रिया बोला है। आइए आपको भी दिखाते हैं गोविंदा की पत्नी का वायरल वीडियो।
कब होंगे डिस्चार्ज
घटना के बाद पहली बार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया वालों से बात की और अपने पति की सेहत के बारे में बताया। सुनीता ने कहा कि सर की तबीयत अभी ठीक है, आज उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट करेंगे। कल से बेहतर हैं वो और 2 दिन में उन्हें डिसचार्ज भी कर देंगे। आप सबके आशीर्वाद और फैन के आशीर्वाद से सर अभी ठीक हैं।
गोविंदा आज सुबह 5 बजे जब कहीं जा रहे थे तब उनकी ही बंदूक से धोखे से उनके पैर में गोली लग गई।जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है…
गोली लगने के बाद उनका पहला बयान…#Govinda pic.twitter.com/mNL3ELEVdW
— Weapon. (@sk465g) October 1, 2024
फैंस ने पैनिक न होने की सुनीता ने की अपील
सुनीता ने आगे बोला कि सर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। उनके जल्दी ठीक होने के लिए मंदिर दरगाह में पूजा और प्रार्थना की जा रही है। सबके आशीर्वाद से सर एकदम ठीक हैं। मैं बोलना चाहूंगी की सर के फैन बिल्कुल भी पैनिक न हों कुछ महीने बाद सर फिर से डांस करने लगेंगे।
#WATCH | Actor and Shiv Sena leader Govinda's wife Sunita Ahuja arrives at CritiCare Asia where he is admitted.
She says, "He is better. We will admit him to the normal ward today. He is much better than yesterday. He will be discharged the day after tomorrow. With everyone's… pic.twitter.com/WZYfjJH2GS
— ANI (@ANI) October 2, 2024
यह भी पढ़ें: अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? जानें कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
कब और कैसे हुआ हादसा
जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा के साथ ये हादसा बीते दिन यानी 1 अक्टूबर को हुआ। गोविंदा के मैनेजर ने बताया था कि वो कोलकाता जा रहे थे और गन को केस में डाल रहे थे, तभी गलती से वो हाथ से छूट गई और मिसफायर हो गया। गोली सीधे जाकर एक्टर के घुटने के नीचे वाले हिस्से में जा लगी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर गोली निकाल दी और अब वो पहले से बेहतर हैं।
बाल-बाल बचे एक्टर
अगर हम ये कहें कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया तो कुछ गलत न होगा। दरअसल गोविंदा की रिवाल्वर लोडिड थी जिसमें 6 गोली थीं। ऐसे में एक गोली के मिस फायर होने से वो जख्मी हो गए। गोली ने पैर में 2 इंच गहरा घाव कर दिया क्योंकि वो आर पार नहीं हुई अंदर जाकर धस गई। अभिनेता के पैर में 7-8 टांके भी आए हैं। हालांकि वो जल्दी से रिकवर हो रहे हैं और बहुत जल्द घर भी आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Govinda के पैर से निकली गोली इंटरनेट पर हो रही वायरल! जिसने किया 2 इंच घाव लगे 8 टांके