IPL 2025: Shah Rukh की टीम ने नहीं लगाया गोविंदा के दामाद पर दांव, मिले इतने करोड़?
IPL 2025
Govinda Son In Law Cricketer IPL 2025: विराट कोहली को बॉलीवुड का दामाद कहा जाता है, लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि भारतीय इंडियन टीम में एक ऐसा क्रिकेटर है, जो दिग्गज अभिनेता गोविंदा का दामाद है। आईपीएल में गोविंदा के दामाद ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इस बार के आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें मोटी रकम खरीदा गया है। मगर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि वो इस बार शाहरुख खान की टीम केकेआर का हिस्सा नहीं होंगे।
इस टीम का हिस्सा बने गोविंदा के दामाद
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन था, जो सउदी अरब के जेद्दा में हुई। पहले दिन जहां ऋषभ पंतो को IPL के इतिहास की सबसे बड़ी कीमत में खरीदा गया,तो दूसरे दिन भी कई क्रिकेटर्स को उनका खरीदार मिला। IPL 2025 (Govinda Son In Law Cricketer IPL 2025) की नीलामी के दूसरे दिन एक्टर गोविंदा के दामाद नीतीश राणा को केकेआर की बजाय इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम ने खरीदा।
यह भी पढ़ें: Dirty Politics के बाद छोड़ा देश, विदेश में जा बसी एक्ट्रेस, 8 साल बाद बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
नीतीश राणा को मिले इतने करोड़
नीतीश राणा ने गोविंदा की भांजी सांची मारवाह से शादी की है और इस रिश्ते से वो उनके दामाद लगते हैं। नीतीश राणा को IPL 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि उनका बेस प्राइस डेढ करोड़ रुपये था। ऐसे में नीतीश राणा को इस बार मोटी रकम में मिली है और अब देखना होगा कि IPL 2025 में वो क्या कमाल दिखाते हैं।
https://www.instagram.com/nitishrana_official/p/C-j1L5_Pw-S/?img_index=1
शाहरुख की टीम ने नहीं लगाया दांव
शाहरुख खान की टीम केकेआर का हिस्सा रह चुकें नीतीश राणा को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है। ऑलराउंडर कैटेगरी में लिस्ट नीतीश राणा ने पिछले साल किंग खान की टीम के लिए बेहतरीन गेम खेला था, उसके बावजूद इस सीजन केकेआर ने उन पर बड़ा दांव नहीं लगाया। आईपीएल 2023 का खिताब किंग खान की टीम केकेआर ने अपने नाम किया था, अब देखना होगा कि क्या नीतीश राणा के राजस्थान में जाने से टीम पर क्या असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Abhishek-Aishwarya के डिवोर्स रूमर्स के बीच Shweta Bachchan ने उठाया बड़ा कदम, भाभी के मायके भेजा गिफ्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.