Govinda and Actress: बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर किसी एक हीरो या हीरोइन की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिलता है. फिल्ममेकर्स भी लोगों की मांग और चाहत को देखते हुए एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ी को बड़े पर्दे पर उतारते हैं. ऐसी ही एक ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पब्लिक डिमांड पर इस जोड़ी ने 4 फिल्मों में काम किया है. ये जोड़ी इंडस्ट्री के नंबर 1 हीरो गोविंदा और 90s की खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ बनाई गई थी. चलिए आपको इस जोड़ी के बारे में बताते हैं।
करिश्मा, रानी, या रवीना नहीं…
अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम गोविंदा और करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी या रवीना टंडन की जोड़ी की बात कर रहे हैं, तो आप पूरी तरह से गलत सोच रहे हैं. दरअसल, हम गोविंदा के साथ शिल्पा शिरोडकर की जोड़ी की बात कर रहे हैं. फिल्मों में गोविंदा और शिल्पा शिरोडकर की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया है. दोनों एक्टर्स की ऑनस्क्रीन जोड़ी और केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा रहा है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पवन सिंह का ये भोजपुरी गाना बॉलीवुड तक वायरल, सलमान खान ने भी किया डांस, मिले इतने व्यूज
---विज्ञापन---
पब्लिक डिमांड पर किया 4 फिल्मों में काम
गोविंदा और शिल्पा शिरोडकर की जोड़ी पहली बार साल 1991 में आई फिल्म 'हम' में नजर आई. फिल्म में गोविंदा ने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का किरदार निभाया. वहीं, शिल्पा ने गोविंदा की लवर का रोल किया था. इसके बाद गोविंदा और शिल्पा की ये जोड़ी साल 1993 में आई फिल्म 'प्रतीक्षा' में दिखाई. इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' में भी गोविंदा और शिल्पा की केमिस्ट्री देखने मिली है. आखिरी बार ये जोड़ी साल 1996 में आई फिल्म 'अपने दम पर' में देखी गई.
गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी
बता दें कि गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर की जोड़ी सबसे ज्यादा बनी है. कुछ खबरों के अनुसार, गोविंदा और करिश्मा कपूर ने एक साथ कुल 10 से 11 फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'कुली नंबर 1', 'राजा बाबू', 'हीरो नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', और 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्में शामिल हैं.