Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

कपिल के शो में गोविंदा-कृष्णा का रीयूनियन, मामा को गले लगा बोले- अब नहीं छोडूंगा…

Govinda-Krushna Abhishek Reunion on Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का रीयूनियन देखने को मिलेगा। शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया है। आइए आपको बताते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है?

Govinda-Krushna Abhishek Reunion on Kapil Show:द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा‘ शो का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर बवाल काट रहा है। शो में अब तक कई सेलेब्स आकर ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डोज दे चुके हैं। वहीं मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया है। बॉलीवुड के दिग्गज स्टार गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर शो में शिरकत करेंगे। शो में गोविंदा कई साल बाद एंट्री करने वाले हैं। वहीं शो में शामिल गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक का रीयूनियन भी देखने को मिलेगा। आइए आपको बताते हैं शो में क्या मजेदार होने वाला है।

फेमस तिगड़ी शो में आएगी नजर

शो के प्रोमो में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर काफी मस्ती करते नजर आए। वहीं एक दूसरे की पोल भी खोलते दिखाई दिए। तीनों की जोड़ी को हमने बिग स्क्रीन पर तो कई बार देखा है। वहीं कई साल बाद हम तीनों हस्तियों को कपिल के शो पर साथ देखने वाले हैं। शो में तीनों काफी मजेदार किस्से भी साझा करते दखाई दिए।

यह भी पढ़ें: I Want To Talk Box Office Collection Day 2: अभिषेक बच्चन की फिल्म को वीकेंड पर मिला इजाफा, दूसरे दिन की तगड़ी कमाई

मामा-भांजे का रीयूनियन

वहीं जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो मामा-भांजे का रीयूनियन है। कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा का स्वागत गले लगाकर किया। कॉमेडियन ने गोविंदा को गले लगा कहा, ‘दो साल बाद मिले हैं अब नहीं छोडूंगा।’ वहीं मामा-भांजे को देख ऑडियंस में बेटी कृष्णा की बहन आरती सिंह भी भावुक दिखाई दी।

गोविंदा-कृष्णा का पैचअप

बता दें गोविंदा और कृष्णा के बीच पिछले कई साल से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से उनके संबंध अच्छे नहीं हैं। वहीं इसी अप्रैल में आरती सिंह की शादी में गोविंदा ने शामिल हो पारिवारिक लड़ाई को खत्म कर दिया था। वहीं गोविंदा को गोली लगने वाली घटना के बाद कश्मीरा शाह भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंची थीं और उन्होंने भी संकेत दे दिए थे कि परिवार में अब सब ठीक है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 WKV: हिना खान ने लगाई घरवालों की क्लास, खोल कर रख सबकी पोल

First published on: Nov 24, 2024 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.