Gold Smuggling में Ranya Rao के साथ एक और बड़ा चेहरा अरेस्ट, DRI की रिपोर्ट में बड़े खुलासे
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड तस्करी मामले में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन कर्नाटक सरकार ने इस मामले में CID को दी गई जांच का आदेश वापस ले लिया है। दूसरी ओर तस्करी का सोना खरीदने के आरोप में एक्ट्रेस के साथ स्टार होटल मालिक को भी अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कोर्ट में जो रिपोर्ट दी है उसमें बड़े खुलासे सामने आए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस ने फर्जी कास्टिंग कॉल का झेला दर्द, Rajinikanth की मूवी हुई थी ऑफर; इंटरव्यू में किया खुलासा
स्टार होटल मालिक भी अरेस्ट
एक्ट्रेस ने दुबई से लाकर जिस होटल मालिक को सोना बेचा था वो भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। हाल ही में आरोपी स्टार होटल मालिक तरुण राज को अरेस्ट कर लिया गया है। दुबई से बैंगलोर लौटते हुए रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना पकड़ा गया था। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने कोर्ट में कहा था कि उन्हें जुर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया गया, हालांकि अधिकारियों ने इस पर साफ इनकार किया था।
DRI की रिपोर्ट में बड़े खुलासे
वहीं दूसरी ओर DRI की कोर्ट को दी गई रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए। राजस्व खुफिया निदेशालय की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस गोल्ड तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह की महिला सदस्यों में शामिल हैं। वहीं इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार रान्या ने भी कोर्ट में कबूल किया कि वो इस तस्करी गिरोह का हिस्सा थीं।
एक्ट्रेस ने भी कबूला जुर्म
एक्ट्रेस ने इस गिरोह के बारे में बताते हुए कहा कि ये नेटवर्क देश की सीमाओं के पार से ऑपरेट किया जाता है। वहीं इस नेटवर्क में कई महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं कुछ सरकारी अधिकारी भी इस सिंडिकेट से जुड़े हैं। पुलिस अब इस केस से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Aditi Sharma का सीक्रेट शादी-तलाक की खबरों के बीच आया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- जब रब जवाब देता…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.