Best Suspense Thriller Movie: आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार सस्पेंस थ्रिलर मूवी लेकर आए हैं. ओटीटी पर मौजूद इस फिल्म की कहानी देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. फिल्म की कहानी एक व्यक्ति की मौत से शुरू होती है. और फिर पुलिस वहां मौजूद हर किसी से पूछ्ताछ करती है. फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे. चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं.
इस शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का नाम ‘गोलम’ है. गोलम साउथ की एक लाजवाब सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. अब आप इसे ओटीटी पर आराम से देख सकते हैं. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘गोलम’ की कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. दरअसल फिल्म में एक ऑफिस की कहानी दिखाई गई है, जहां एक दिन अचानक बॉस की वाशरूम में मौत हो जाती है. इसके बाद पुलिस इंवेसवटीगेशन शुरू करती है. पूरी फिल्म में इसी मर्डर केस को सुलझाने की कहानी है कि आखिर बॉस का मर्डर कैसे हुआ. ऑफिस में हर तरह के लोग रहते हैं. ऐसे में बॉस का कल्ट किसने किया ये जानकर आपका माथा घूम जाएगा. पुलिस जांच के दौरान कई राज सामने आते हैं. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है एक के बाद एक सस्पेंस का खुलासा होता हैं.
---विज्ञापन---
कहां देखें?
लगभग 2 घंटे की ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म देखकर आप हैरान रह जाएंगे. फिल्म के क्लाइमेक्स में कातिल का खुलासा होता है, जो हर किसी को चौंका देता है. इससे पहले फिल्म अंत तक आपको बांधे रखती है. अगर आप किसी शानदार सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री की तलाश में हैं तो Prime Video पर मौजूद ये फिल्म आपके लिए बेस्ट है.
---विज्ञापन---