Romantic and Fantasy Series: अगर आप भी उन लोगों में हैं, जिन्हें रोमांटिक और फैंटेसी ड्रामा सीरीज या फिल्में बहुत पसंद हैं. ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक सीरीज है. जिसमें आपको रोमांटिक और फैंटेसी के साथ-साथ मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में आपको एक ऐसे दानव की कहानी देखने को मिलेगी, जो एक श्राप के कारण 1000 साल से अपनी मुक्ति के लिए तरस रहा है. हम ये यकीन से कह सकते हैं कि इस सीरीज का हर एक एपिसोड बहुत ही मजेदार और इंगेजिंग है.
9 साल पुरानी है सीरीज
हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'गोबलिन' (Goblin) है, जो एक कोरियन रोमांटिक और फैंटेसी ड्रामा है. साल 2016-17 में आए इस ड्रामे में अनोखे प्यार की कहानी दिखाई गई है. जहां एक दानव 1000 साल से मुक्ति पाने के लिए अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा है. इस ड्रामा में एक्टर गोंग यू, किम गो-यून, ली डोंग-वूक, यू इन-ना और किम मिन-जाए लीड रोल में हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 8 मिनट की इस मूवी में एक मुर्गे के लिए बिछी कई लाशें, विलेन से ज्यादा स्मार्ट निकली हीरोइन
---विज्ञापन---
1000 साल से जिंदा है दानव
इस ड्रामा की शुरुआत एक युद्ध के साथ होती है, जहां से गोबलिन को मिलने वाले श्राप की शुरुआत होती है, जिसकी वजह से उसे 1000 साल जिंदा रहना पड़ता है. लेकिन एक दिन अचानक गोबलिन बर्फ के बीच आ पहुंचता है, जहां एक गर्भवती औरत खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई होती है, जिसकी बच्ची को गोबलिन अपने जादू से बचा लेता है. यही बच्ची बड़ी होकर गोबलिन की दुल्हन बनती है. अब गोबलिन को अपनी दुल्हन कैसे मिलती है और उसके बाद क्या होता है, ये सब आपको ड्रामा में देखने को मिलेगा.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
आप इस बेहतरीन और मजेदार ड्रामा को MX Player पर बिल्कुल फ्री में हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं. 16 एपिसोड वाली इस सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.6 की शानदार रेटिंग मिली है.