हॉरर फिल्मों के हैं शौकीन तो ‘स्त्री’ से लेकर ‘भूल भुलैया’ तक, आज ही देख डालिए OTT पर ये 5 फिल्में!
Comedy Horror Movies
Bollywood Hindi Horror Movies On OTT: आजकल हॉरर फिल्मों में भी कई जॉनर आ गए हैं। जी हां, अब सिर्फ हॉरर ही नहीं बल्कि कॉमेडी हॉरर फिल्में भी बॉलीवुड में खूब बन रही हैं। अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो हम आपको ऐसी पांच हॉरर फिल्में बता रहे हैं जिसे देख आपका वीकेंड फुल एंटरटेनिंग हो जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि इन हॉरर फिल्मों में आपके फेवरेट स्टार्स इन आत्माओं के कंट्रोल में दिखेंगे। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं ये फिल्में।
'स्त्री'
'स्त्री' एक ऐसी कॉमेडी हॉरर फिल्म है जो आपको डराएगी भी और एंटरटेन भी करेगी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं। यह फिल्म चंदेरी के छोटे से कस्बे में एक ऐसी बुरी आत्मा की है जिसका नाम स्त्री है, जो रात में पुरुषों का अपहरण कर लेती है। यह फिल्म नलेवा नामक शहर की कहानियों पर आधारित है जो 1990 के दशक में कर्नाटक में खूब पॉपुलर हुई थीं।
'यू टर्न'
'यू टर्न' एक जर्नलिस्ट की कहानी है, जो ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर एक आर्टिकल लिखना चाहती है, लेकिन वो खुद इस ट्रैफिक रूल ब्रेकर के कारण होने वाली हत्याओं के चंगुल में फंस जाती है और फिर इन एक्सीडेंट्स की उसे असली वजह पता चलती है।
'मकड़ी'
'मकड़ी' एक नॉर्थ इंडिया के ऐसे छोटे से गांव की कहानियों पर आधारित है जिसमें 100 साल पुरानी चुड़ैल गांव के बाहरी इलाके में एक हवेली में रहती है जो भी व्यक्ति उस हवेली में जाता है वो जानवर बन जाता है, लेकिन एक बच्ची शरारत करते हुए हवेली में पहुंच जाती है और चुड़ैल उसे मुर्गी में बदल देती है। चुड़ैल इस बच्ची को वापस इंसान में बदलने के लिए 100 मुर्गियां वापिस लाने का वादा लेती है। यह फिल्म हॉरर होने के साथ-साथ एक कॉमेडियन फिल्म भी है।
'भूल भुलैया'
'भूल भुलैया' भी एक एनआरआई और उसकी वाइफ की कहानी है जो अपने पूर्वजों के घर में आकर रहते हैं और वहां पर उनका सामना भूत से होता है। 'भूल भुलैया' भी एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है और इस एनआरआई और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है।
'गो गोवा गॉन'
'गो गोवा गॉन' फिल्म एक ऐसे दोस्तों के ग्रुप की कहानी है जो गोवा से दूर एक आईलैंड पर रेव पार्टी को एंजॉय करने जाते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है यह पूरा आइलैंड जॉम्बीज से भरा हुआ है। वह किस तरह से आइलैंड से बाहर निकलते हैं, यह फिल्म इसी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: अपहरण' से लेकर 'बेकाबू' तक मसालेदार हैं ये हिंदी वेब सीरीज, एक बार देखेंगे तो बार-बार करेगा देखने का मन!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.