Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

16 की उम्र में एक्ट्रेस ने चुराया सीएम के बेटे का दिल, शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक, 10 साल बाद पर्दे पर फरमाया पति संग रोमांस

Genelia D'Souza Birthday: जेनेलिया डिसूजा का 5 अगस्त को जन्मदिन होता है और इस साल वो अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली जेनेलिया डिसूजा अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी सादगी के लिए भी दर्शकों के बीच मशहूर हैं।

Genelia D'Souza Birthday
Genelia D'Souza Birthday

Genelia D’Souza Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का 5 अगस्त को जन्मदिन हैं और इस साल वो अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली जेनेलिया डिसूजा अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी सादगी के लिए भी दर्शकों के बीच मशहूर हैं। जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।

किस फिल्म से मिली पहचान 

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने वैसे तो हिंदी सिनेमा से साउथ इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। मगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘जाने तू या जाने जाने ना’ से खास पहचान मिली थी, इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान खान दिखे थे। फिल्म में क्यूट कॉलेज गर्ल के रोल में जेनेलिया ने उस समय हर किसी के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी थी। दिलचस्प बात ये है कि आज भी जेनिलिया की खूबसूरती उनके फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं।

सीएम के बेटे से रचाई शादी

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza Birthday) ने पूर्व महाराष्ट्र के सीएम विलासराव देशमुख के बेटे और एक्टर रितेश देशमुख से शादी की है और दोनों को बॉलीवुड का परफेक्ट कपल भी कहा जाता है। इनकी जोड़ी हर किसी को पसंद आती है और सेलेब्स तक उनकी जोड़ी की तारीफ करते हैं। मगर इन दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है।

यह भी पढ़ें:ऑनस्क्रीन भाभी ने लूटा देवर का दिल! 500 कैमरों के बीच लिपलॉक, फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी

दूर भागती थीं जेनेलिया 

16 साल की जेनेलिया डिसूजा की रितेश देशमुख से पहली मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी, इस मूवी में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। हालांकि जहां रितेश को उनसे पहली नजर का प्यार हो गया था। वहीं, जेनेलिया को लगा था कि वो सीएम के बेटे हैं, तो वो बिगड़ैल  और घंमडी होंगे। मगर जब दोनों ने साथ में काम किया, तो धीरे-धीरे रितेश के स्वभाव से वो काफी इंप्रेस हो गई थीं।

9 साल तक किया डेट

पहली फिल्म के सेट से इन दोनों का प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि शादी के मंडप तक जा पहुंचा। हालांकि जेनिलिया और रितेश ने पूरे 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। आज भी इन दोनों का प्यार वैसा ही है, जैसे डेटिंग के टाइम था। आज कपल दो बेटों के पैरेंट्स हैं और शादी के बाद जेनेलिया ने अपना सारा समय बच्चों और परिवार के नाम कर किया। 10 तक वो फिल्मों से दूर रहीं और अब वो लंबे समय बाद पति रितेश के साथ फिल्म ‘वेड’ में नजर आईं।

यह भी पढ़ें:5 टॉप हीरोइनें B ग्रेड फिल्मों में पार कर चुकीं अश्लीलता की मर्यादा, जमकर दिए थे इंटीमेट सीन्स!

First published on: Aug 04, 2024 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.