‘द नोटबुक’ एक्ट्रेस का निधन, घर पर ली आखिरी सांस, इस बीमारी ने ली जान
Gena Rowlands Death: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। फिल्म ‘द नोटबुक’फेम एक्ट्रेस जेना रोलैंड्स की अचानक मौत की खबर से उनके फैंस को सदमा पहुंचा है, शानदार एक्टिंग के दम पर हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली जेना के दुनिया को अलविदा कह दिया है।
नहीं रहीं ‘द नोटबुक’ एक्ट्रेस
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना रोलैंड्स (Gena Rowlands Death) ने अपने घर पर आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, वो लंबे समय से अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही थीं और 14 अगस्त को उन्होंने दम तोड़ दिया। एक्ट्रेस को उनकी फिल्म 'ए वूमन अंडर द इन्फ्लुएंस' और 'ग्लोरिया' में अपने बेहतरीन काम के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन तक मिला था।
6 दशकों तक किया काम
94 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाली एक्ट्रेस जेना रोलैंड्स का एक्टिंग करियर काफी लंबा रहा, उन्होंने करीबन 6 दशकों तक काम किया। टीवी से लेकर फिल्मों दोनों में जेना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। आज भी लोग उनके दमदार किरदारों के जरिए उन्हें याद करते हैं। साल 2015 को एक्ट्रेस को गवर्नर्स अवार्ड्स में मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: तारक मेहता..के पुराने ‘सोढ़ी’ ने वापस मांगा रोल, 25 दिन के लिए गायब हो गए थे गुरचरण सिंह
थियेटर से भी रहा रिश्ता
जेना रोलैंड्स का जन्म मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था और उन्होंने न्यूयॉर्क में ‘अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स’से पढ़ाई की थी। फिल्मों और टीवी शोज में कदम रखने से पहले जेना ने काफी समय तक थियेटर में भी काम किया था। साल 1954 में जेना ने डायरेक्टर जॉन कैसवेट्स से शादी रचाई थी।
निर्देशन में भी आजमाया हाथ
डायरेक्टर जॉन कैसवेट्स के साथ शादी करने के बाद जेना रोलैंड्स ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाया था। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर कई फिल्मों का निर्देशन किया था। जिसमें 'फेसेस', 'ओपनिंग नाइट' और 'लव स्ट्रीम्स' फिल्मों के नाम शामिल है। एक्टिंग ही नहीं बल्कि जेना एक शानदार डायरेक्टर भी थीं। ऐसे में उनकी निधन की खबर से उनके फैंस और साथी-कलाकार सदमे में हैं और उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्या सच में 14 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही है ‘बिग बॉस’ एक्ट्रेस? बताया सच
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.