Romantic Action South Indian Movie: अगर आप भी इन दिनों कोई लाइट हार्टेड, रोमांटिक और एक्शन फिल्म देखने का सोच रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म में आपको वह सब कुछ मिलेगा जो मूवी देखने वाले दर्शकों को पसंद आता है. इसमें हीरो और हीरोइन की जबरदस्त कैमिस्ट्री के साथ एक मजेदार लव स्टोरी देखने को मिलेगी. आसान भाषा में कहें तो फिल्म की कहानी आपको पूरे टाइम खुद से बांध कर रखेगी. 2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ लोट-पोट करने वाली कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'गीता गोविंदम' है, जो एक रोमांटिक और कॉमेडी तेलुगु फिल्म है. एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इस मूवी के हीरो और हीरोइन हैं. फिल्म में इन दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इसके अलावा फिल्म की कहानी भी सुपरहिट है. एक बार फिल्म शुरू करने के बाद आप इसे बीच में छोड़कर नहीं जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘जामताड़ा 2’ फेम एक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, 25 साल में हारी जिंदगी की जंग
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'गीता गोविंदम' की शुरुआत विजय गोविंद (विजय देवरकोंडा) के किरदार से होती है, जो अपनी लाइफ पार्टनर की तलाश में होता है. उसकी ये तलाश एक सफर के दौरान खत्म होती है, जब एक बस में उसकी मुलाकात गीता (रश्मिका मंदाना) से होती है. विजय गोविंद को गीता पहली नजर में ही पसंद आ जाती है. काफी हद तक विजय गोविंद अपनी कोशिशों से गीता को इम्प्रेस करने में कामयाब भी हो जाता है. लेकिन तभी कुछ होता है कि विजय गोविंद को लेकर गीता को गलतफहमी हो जाती है और उसे एक ठरकी और बत्तमीज आदमी समझने लगती है. इसके बाद एक बार फिर दोनों एक दूसरे के सामने आ जाते हैं, जिसके बाद फिल्म की पूरी कहानी पूरी तरह से बदल जाती है.
इस OTT पर देखें फिल्म
इस मजेदार फिल्म का आनंद आप शानदार हिंदी डब के साथ जियोहॉटस्टार पर ले सकते हैं। बता दें कि 2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.7 की रेटिंग मिली है. मूवी में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अलावा एक्टर सुब्बाराजू, वेन्नेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, नित्या मेनन और अभय बेथिगंती भी अहम रोल में है.