Gauri Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह ही उनकी वाइफ भी रियल लाइफ क्वीन हैं. भले ही गौरी खान ने अपने पति की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने शोहरत पति की तरह ही हासिल की है. हाल ही में शाहरुख खान को बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर बताया गया है. शाहरुख खान की नेटवर्थ करीब 13 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, अब गौरी खान के बारे में भी जानकर आपको झटका लग सकता है. गौरी खान रईसी में बॉलीवुड की सभी टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस से आगे हैं. उन्हें दीपिका पादुकोण से लेकर श्रद्धा कपूर तक कोई भी नेट वर्थ के मामले में टक्कर नहीं दे सकता.
रेड चिलीज, रेस्तरां और डिजाइनिंग की संभाली जिम्मेदारी
आपको बता दें, शाहरुख खान की वाइफ गौरी बेहद आलीशान लाइफ जीती हैं. वो भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की को-फाउंडर, प्रोड्यूसर और जॉइंट MD गौरी खान ही हैं. ये कंपनी शाहरुख और गौरी की है. इसके अलावा गौरी खान का मुंबई में एक बेहद पॉपुलर रेस्तरां भी है- 'टोरी', जहां अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को देखा जाता है. गौरी खान जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने अलग-अलग प्रोफेशन में अपनी पहचान बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें: Bharti Singh को लेकर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सच, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुई थी खास प्रेडिक्शन
एक साल में कितना कमाती हैं गौरी खान?
गौरी खान ने अपने घर मन्नत के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर और ऑफिस भी डिजाइन किए हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मुकेश अंबानी, जैकलीन फर्नांडिस और मनीष मल्होत्रा जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि गौरी खान की टोटल नेट वर्थ करीब 1,600 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं वो साल के 100 करोड़ रुपये कमा लेती हैं. गौरी लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं और उनके पास Bentley Continental GT भी है, जिसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये है.
दुबई से लंदन तक में हैं घर
200 करोड़ से भी महंगे 'मन्नत' की मालकिन के पास कई और घर और विला भी हैं. मुंबई के अलावा गौरी खान के पास अलीबाग में भी एक घर है, जहां वो छुट्टियां बिताती हैं. इसकी कीमत करीब 15 करोड़ है. दुबई में पाम जुमेराह बीच पर उनका एक विला है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. लंदन के पार्क लेन में भी 172 करोड़ की कीमत का उनका घर है, जहां अक्सर खान परिवार छुट्टियां मनाने जाता है.