प्रेग्नेंट हैं 41 साल की Gauahar Khan, शादी के 5 साल बाद दूसरी बार बनेंगी मां
Gauahar Khan
Gauahar Khan Second Pregnancy: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस दोबारा मां बनने वाली हैं और यह गुड न्यूज उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गौहर खान और जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरी बार पेरेंट्स बनने की न्यूज एक खास वीडियो के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें: रिजेक्शन के बाद भी इस एक्ट्रेस को मिला स्टारडम, मौत के बाद 12 फिल्में रह गईं अधूरी
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं गौहर खान
मॉडल, एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान 41 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हैं और इस साल एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। इस वीडियो में गौहर और जैद दोनों एक खूबसूरत लोकेशन पर खड़े हैं और दोनों रील बना रहे हैं। तभी गौहर को जैद पकड़ते हैं और उनके बेबी बंप पर हाथ रखकर फ्लॉन्ट करते हैं।
गौहर खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
गौहर खान ने वीडियो में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, 'बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ... गाजा बेबी2।' गाजा बेबी 2 के वेलकम के लिए कपल काफी ज्यादा खुश है और यह खुशी वीडियो में उनके चेहरों पर साफ देखने को मिल रही है।
बेटे की मां हैं गौहर खान
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस गौहर खान की यह दूसरी प्रेग्नेंसी हैं और वो पहले से एक बेटे की मां है। साल 2023 में गौहर खान ने अपने बेटे जेहान को जन्म दिया था। अब जेहान 2 साल का हो गया है और अब जल्द ही उनका छोटा भाई या बहन उनके साथ जल्द खेलने आने वाला है। कपल अक्सर ही जेहान के साथ स्पॉट किए जाते हैं और उनका बेटा काफी क्यूट है।
गौहर-जैद की शादी को हुए 5 साल
गौहर खान और जैद दरबार की शादी को 5 साल हो गए हैं, कपल ने 2020 में निकाह किया था। गौहर खान और जैद दरबार की शादी में तमाम टीवी स्टार्स और बॉलीवुड सेलेब्स आए थे। गौहर और जैद दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज साझा करते हैं।
यह भी पढ़ें: 599 करोड़ कमाई, 2025 में आई, अब OTT पर गदर मचाएगी ‘छावा’, Netflix पर इस दिन होगी रिलीज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.