Zubeen Garg Passes Away: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और कंगना रनौत की फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' गाने वाले फेमस असमिया सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया है। इस दुखद खबर के आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। फैंस भी सिंगर के निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि सिंगर जुबीन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी एक हादसे में उनकी जान चली गई। सिंगर एक इवेंट के लिए गए थे लेकिन परफॉर्म करने से पहले ही वह मौत के मुंह में समा गए।
इलाज के दौरान हुई मौत
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर जुबीन गर्ग पूर्वोत्तर महोत्सव में परफॉर्मेंस देने के लिए सिंगापुर पहुंचे थे, जहां आज उन्हें परफॉर्म करना था। कार्यक्रम के दौरान वह कथित तौर पर समुद्र में गिर गए और बेहोश हो गए। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें मौके से पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इलाज के दौरान जुबीन गर्ग ने दम तोड़ दिया। उनका निधन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है।
यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश में मशहूर सिंगर का मौत, ग्रैमी अवॉर्ड विनर Brett James के निधन से पसरा मातम
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
उधर, सिंगर जुबीन गर्ग के निधन की खबर आते ही उनके चाहने वाले और फैंस भी सदमे में आ गए हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जुबीन गर्ग सिर्फ 52 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि फिलहाल जुबीन गर्ग के परिवार की ओर से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
जुबीन गर्ग का करियर
साल 1972 में मेघालय में जन्मे सिंगर जुबीन गर्ग का असली नाम ज़ुबीन बोरठाकुर था। उन्होंने हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम समेत करीब 50 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाया था। जुबीन ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' गाना गाया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था। म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सिंगर को नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड सहित कई सम्मान दिए जा चुके थे।