TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

एक थे गांधीमथी बालन, जो निर्माता रहे, फिल्म अकादमी के उपाध्यक्ष भी और स्टार्टअप कंपनी के मलिक भी

मलयालम फिल्म निर्माता गांधीमथी बालन राष्ट्रीय खेलों  के आयोजक के साथ-साथ साइबर-फॉरेंसिक स्टार्टअप कंपनी के मलिक भी थे।

इमेज क्रेडिट ; E24 bollywood
Gandhimathi Balan: मलयालम फिल्मों के प्रोड्यूसर गांधीमथी बालन भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। गांधीमथी बालन फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ राष्ट्रीय खेलों  के आयोजक भी थे और साइबर-फॉरेंसिक स्टार्टअप कंपनी के मलिक भी थे। उन्होंने 66 वर्ष की उम्र में 10 अप्रैल को हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम भी गांधीमथी था, इसलिए इन्हें गांधीमथी बालन के नाम से जाना जाता है।

गांधीमथी की हिट फिल्में

80 के दशक में मलयालम फिल्मों में गांधीमथी को लीड फिल्म मेकर के रूप में जाना जाता था। बालन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही कदम रख दिया था। गांधीमथी उस समय के सबसे कम उम्र वाले प्रोड्यूसर थे। उन्होंने 'पंचवड़ी पालम' 'सुखामो देवी',  और 'थूवनथुंबिकल' जैसी कई सारी हिट फिल्में की थीं।

गांधीमथी ने कई एक्टर्स को बनाया स्टार

पद्मराजन, के.जी. से लेकर जॉर्ज और जोशी, जैसे बड़े डायरेक्टर ने बालन की फिल्मों में डायरेक्शन किया था। गांधीमथी बालन ने लगभग 33 फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। बालन के लाइफ में एक ऐसा भी समय था जब उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना बंद कर दिया था, लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता बरकरार रखा था।

साइबर-फॉरेंसिक स्टार्टअप

कुछ साल पहले गांधीमथी बालन (Gandhimathi Balan) ने अपनी बेटी के साथ एक साइबर-फॉरेंसिक स्टार्टअप कंपनी शुरुआत की थी। इस कंपनी ने देश की आपराधिक जांच एजेंसियों के लिए खुफिया साइबर सेवा प्रदान करने में काफी मदद की थी। बता दें कि बालन ने फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी अपने हाथ आजमा चुके थे।

सुपरस्टार मोहनलाल ने की जमकर तारीफ

बालन की बड़ी फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार मोहनलाल ने गांधीमथी को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने बालन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपनी फिल्मों से पैसा कमाने के बारे में कभी नहीं सोचते थे, वह हमेशा क्वालिटी और सोशल मुद्दे पर ही फोकस करते थे।

राष्ट्रीय खेलों के आयोजक

बालन 2015 के राष्ट्रीय खेलों के मुख्य आयोजक के रूप में भी काम कर चुके थे। बालन (Gandhimathi Balan) ने इवेंट्स गांधीमती के नाम से एक कार्यक्रम कराया था। उन्होंने अपने नाम के साथ-साथ अपनी मां के नाम को भी खूब आगे बढ़ाया। यह भी पढें: Eid 2024: स्वरा भास्कर बेटी संग मना रहीं पहली ईद, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.