TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Game Changer और Fateh की कमाई में पांचवें दिन उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

Game Changer and Fateh Box Office Collection Day 5: गेम चेंजर और फतेह मूवी ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर जाकर औंधे मुंह गिरी है। आइए आपको बताते हैं अब तक की कमाई कितनी हुई?

Game Changer and Fateh Box Office Collection Day 5: राम चरण की मूवी 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की मूवी 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रेंग रही हैं। 'गेम चेंजर' की बात करें तो मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं सोनू सूद की मूवी की रफ्तार अभी भी धीमी बनी हुई है। दोनों पर त्योहार का भी कोई असर देखने को नहीं मिला। आइए आपको दोनों मूवीज की अब तक की कमाई के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Mid Week Eviction में कौन होगा बेघर! लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड में देखें टॉप 5 कौन?

गेम चेंजर की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार एस शंकर के डायरेक्शन में बनी 'गेम चेंजर' ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन मूवी की कमाई का ग्राफ गिरने लगा। वहीं 450 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी अभी तक 100 करोड़ ही कमा पाई है। पांचवें दिन मूवी ने 10 करोड़ की कमाई की है। मूवी अभी तक 106 करोड़ ही कमा पाई है।

फतेह मूवी की कमाई

वहीं दूसरी ओर सोनू सूद की एक्शन मूवी 'फतेह' भी इस रेस में पीछे ही है। पहले दिन मूवी ने सिर्फ 2.4 करोड़ की कमाई की। वहीं पांचवें दिन भी मूवी ने 1.60 करोड़ की कमाई की। मकर संक्रांति पर मूवी की कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया। 40 करोड़ के बजट की ये मूवी 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। मूवी ने अब तक 9.30 करोड़ की कमाई की।

मूवी में कौन-कौन?

दोनों एक्शन मूवीज ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। मूवी की कास्ट की बात करें तो 'गेम चेंजर' में राम चरण और कियारा आडवाणी हैं। 'फतेह' में सोनू सूद के साथ जैकलिन फर्नांडीस भी लीड रोल में है। वहीं सोनू और जैकलिन के साथ-साथ नसीरूद्दीन शाह और विजय राज भी मुख्य भूमिका में हैं। यह भी पढ़ें: ‘पाताल लोक’ फेम Jaideep Ahlawat के पिता का निधन, अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचे एक्टर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.