Ameesha Patel In Gadar 2: फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का अमीषा पटेल ने किया खुलासा
ameesha patel
Ameesha Patel In Gadar 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक बार फिर "गदर 2" (Gadar 2) के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसके चलते एक्ट्रेस इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं।
अमीषा पटेल ने दिया इंटरव्यू (Ameesha Patel In Gadar 2)
अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म "गदर 2" (Gadar 2) चलते प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके चलते हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी सारी बातें की हैं। दरअसल अमीषा ने बीते कई समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी। उन्होंने अब इसके पीछे की वजह एक इंटरव्यू में बताई है। उन्होंने कहा- बॉलीवुड फिल्में बनाना भूल गया है।
अच्छी कहानिया लिखी नहीं जातीं- एक्ट्रेस
अमीषा ने कहा- आज के समय में फिल्मों में अच्छी कहानियां नहीं लिखी जा रही हैं। बॉलीवुड में बीते कुछ समय में ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें याद नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा- सिर्फ मैं नहीं बल्कि हर एक्टर कुछ अलग करने की इच्छा रख रहा है लेकिन ये चीज आज के समय में बहुत कम है।
जल्द "गदर 2" में दिखेंगी एक्ट्रेस
अमीषा ने बताया कि भूल भुलैया, हमराज, और हनीमून ट्रैवल जैसी फिल्मों जैसा लेवल मैच करना बहुत मुश्किल है। अमीषा ने कहा उस समय में हनीमून ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्में बनती ही नहीं थी। फरहान अख्तर अपने प्रोडक्शन हाउस से एक नए सिनेमा का विजन शुरू कर रहे हैं। अमीषा ने आगे कहा- उन्होंने हमेशा रिस्क और चैलेंज लिए हैं। उन्होंने कमर्शियल सिनेमा किया है लेकिन इससे हटके भी रोल किए हैं। उन्होंने कहा- मैं उम्मीद कर रही हूं कि गदर 2 के बाद कुछ अच्छे मौके मेरे पास आएंगे। बात करें फिल्म गदर 2 की तो इसमें एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिलेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.