Bollywood Films Depict Corruption: भ्रष्टाचार एक ऐसा मुद्दा जो भारत की जड़े धीरे-धीरे खोखला कर रहा है। शायद ही कोई ऐसा डिपार्टमेंट होगा, जिसे भ्रष्टाचार ने छुआ नहीं होगा। करप्शन एक अभिशाप की तरह देश में फैल गया है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिक्षा हो या हेल्थ हर जगह भ्रष्टाचार अपनी बाहें फैलाए हुए है। सोसाइटी को इस काले सच से रूबरू कराने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जाते हैं।
फिल्मों के जरिए रूबरू (Bollywood Films Depict Corruption)
समाज के सामने काले सच का पर्दाफाश करने के लिए देश में कई कोशिशे की जाती हैं, कभी जागरुकता अभियान चलाकर तो कभी आनंदोलन के जरिए। उनमें से ही एक जरिया है फिल्म। जी हां, फिल्में सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नहीं होती, बल्कि कभी-कभी ये फिल्में हमें समाज में फैल रही बुराईयों से भी रूबरू कराती हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर करती हैं।
यह भी पढ़ें: सालों का रिश्ता तोड़ इन स्टार्स ने बसाया किसी और के साथ घर, लिस्ट में धक-धक गर्ल भी शामिल
अपहरण (Bollywood Films Depict Corruption)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शामिल है। साल 2005 में आई बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘अपहरण’ का फिल्म मेकर प्रकाश झा के निर्देशन में बनी यह फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर करती है। अजय देवगन, नाना पाटेकर और बिपाशा बसु स्टारर यह फिल्म बिहार में हो रहे बड़े पैमाने पर अपहरण के मुद्दे को उजागर करती है। दस करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.63 करोड़ का कलेक्शन किया था।
भावेश जोशी सुपरहीरो
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ एक आम आदमी के सुपरहीरो बनने की कहानी है। इसका मतलब यह नहीं है कि शख्स के अंदर सुपरपावर आ जाते हैं, बल्कि कहानी उनके जज्बे और उसकी ताकत के बारे में है। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पैन्यूली, हर्षवर्धन कपूर मुख्य किरदार में हैं। फिल्म की कहानी अन्ना आंदोलन पर आधारित है, जहां कुछ युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरते हैं और फिल्म के किरदार भावेश और सिक्कू एक साथ मिलकर लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म शुरू करते हैं।
गब्बर इज बैक (Bollywood Films Depict Corruption)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ भी भ्रष्टाचार के मुद्दे से जुड़ी हुई है। साल 2015 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा श्रृति हासन, करीना कपूर खान, चित्रांगदा सिंह, जयदीप अहलावत, सुनील ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आए थे। डायरेक्ट कृष के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार से वाकिफ कराती है। फिल्म एक आम इंसान के जीवन परआधारित है, जो अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है, लेकिन अचानक उनकी जिदंगी में ऐसा भूचाल आता है,जो उसका सब कुछ बर्बाद कर देता जाता है, जिसके बाद फिल्म का किरदार करप्शन से के जड़ को खत्म करने और लोगों को इंसाफ दिलाने की राह पर निकल पड़ता है।
गंगाजल (Bollywood Films Depict Corruption)
एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘गंगाजल’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म बिहार में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती है। इसके साथ ही राज्य मे फैली भाई भतीजावाद, अपराध, रिश्वत खोरी के खिलाफ आवाज उठाती है। गंगाजल में अजय देवगन के अलावा ग्रेसी सिंह, मुकेश भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
इन फिल्मों में भी दिखा करप्शन का काला सच
बॉलीवुड में कई और ऐसी फिल्में हैं, जो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आधारित है। इनमें कोसला का घोसला, अनिल कपूर की फिल्म नायक जैसी फिल्में शामिल हैं, जो करप्शन के काले सच को दर्शकों के सामने उजागर करती हैं। अगर आपको भी ऐसी फिल्मों का शौक है और आपका इंटरेस्ट है तो आप इन्हें आज ही अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लीजिए।