TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Tamannaah से Deepika तक, विंटर्स में इन सेलेब्स के जैकेट लुक्स करें ट्राई; लगेंगी स्टाइलिश

Bollywood Actresses Winter Looks: विंटर्स में अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की हसीनाओं के जैकेट लुक्स ट्राई करें। इनमें आप सर्दी भी नहीं लगेगी साथ ही आप बेहद स्टाइलिश भी लगेंगी।

Bollywood Actresses Winter Looks: साल के खत्म होते-होते सर्दियां का मौसम भी शुरू हो गया है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए महिलाएं जैकेट की तलाश करती हैं। साथ ही उन्हें स्टाइलिश भी दिखना होता है। आज हम आपकी ये कन्फ्यूजन भी दूर करने वाले हैं। हम आपके लिए बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ विंटर जैकेट लुक्स लेकर आए हैं। इन्हें स्टाइल कर आप भी स्टाइलिश लगेंगी। साथ ही सर्दी से भी बच जाएंगी। आइए आपको बताते हैं हम किन लुक्स की बात कर रहे हैं।

तमन्ना भाटिया

तमन्ना का ये व्हाइट जैकेट लुक आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इसे आप ऑफिस से लेकर आउटिंग पर कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको ठंड भी नहीं लगेगी। साथ ही ये एक स्टाइलिश लुक भी देगा। इस जैकेट को आप ब्लैक जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के बीच चुपके से आई ‘मुफासा’,फर्स्ट डे कर डाली मोटी कमाई, लाखों में सिमटी ‘वनवास’

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा का ये ब्लैक जैकेट लुक इस सर्दी आपके लिए बेस्ट है। ये आपको सर्दियों से भी बचाएगा और आप इसमें स्टाइलिश भी दिखेंगी। इसे आप ब्लैक बूट्स और ब्लैक जींस के साथ ये लुक कंप्लीट हो जाएगा। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।

सारा अली खान

सारा का ये ब्लैक एंड व्हाइट ट्रेंच कोट लुक आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप आउटिंग पर कैरी कर सकती हैं। वहीं वेकेशन के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक को आप व्हाइट पैंट्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण

अगर आप लेदर जैकेट की शौकीन हैं तो दीपिका का ये लुक आपके लिए बेस्ट है। इस ब्लैक लेदर जैकेट को आप ब्लैक पैंट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं ब्लैक लेदर बूट्स के साथ ये लुक कंप्लीट हो जाएगा। यह भी पढ़ें: Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 मूवीज-सीरीज, आज ही करें बिंज वॉच

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.