Happy Patel: Khatarnak Jasoos cast fees: आमिर खान, वीर दास, मोना दास, फरीदा जलाल, इमरान खान जैसे शानदार कलाकारों से सजी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसकी दमदार कॉमेडी हर किसी को अपनी ओर खींच रही है. इस फिल्म को वीर दास ने डायरेक्ट किया है. आइए इसकी स्टारकास्ट फीस के बारे में जानते हैं.
किसको मिली सबसे ज्यादा फीस?
अपने रिलीज के बाद से ही वीर दास के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही है. फिल्म में आमिर खान भी शामिल हैं. लेकिन इस फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले आमिर खान नहीं है. रिपोर्ट्स मानें तो, फिल्म के डायरेक्टर और लीड रोल में शामिल वीर दास को 3 से 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है. अब बात करें आमिर खान की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस में अपने कैमियो के लिए करीब 2-3 करोड़ रुपये लिए हैं.
---विज्ञापन---
बाकी एक्टर्स को मिली कितनी फीस?
वीर दास और आमिर खान के अलावा, फिल्म में शारिब हाशमी, मिथिला पालकर, इमरान खान जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं. इन्हें भी फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस दी गई है. फिल्मबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को इस फिल्म के लिए लगभग 50-75 लाख रुपये की फीस दी गई है. वहीं शारिब हाशमी को उनके रोल के लिए करीब 1 करोड़ रुपये और फिल्म की लीड हीरोइन के तौर पर शामिल एक्ट्रेस मिथिला पालकर को भी 1 से 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं. बता दें कि शारिब हाशमी 'जब तक है जान', 'द फैमिली मैन', 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
---विज्ञापन---