Friendship Day के लिए परफेक्ट है ये बॉलीवुड फिल्म, दोस्तों की यारी देख हो जाएंगे इम्प्रेस
Photo Credit- Social Media
Bollywood Movie For Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले संडे को पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करती है। इस खास मौके पर कई दोस्त पार्टी एन्जॉय करना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग घर बैठकर इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आप फिल्मी लवर्स हैं और फ्रेंडशिप डे को घर पर बैठकर ही स्पेशल बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए है, जो दोस्ती की मिसाल देती ही नहीं है बल्कि फील भी करवाती है। अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो एक बार देखना बनता है।
फ्रेंडशिप देख हो जाएंगे इम्प्रेस
फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर हम आपके लिए जिस फिल्म को लेकर आए हैं, उसका नाम 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (ZNMD) है। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को जाेया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। तीन दोस्तों की बेहतरीन यारी को दिखाती ये फिल्म आपको आज के दिन तो जरूर देखनी चाहिए।
क्या है ZNMD की कहानी?
ZNMD की कहानी की बात करें तो ये फिल्म तीन जिगरी दोस्तों अर्जुन, कबीर और इमरान के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी चल रहे होते हैं। लंबे वक्त के बाद एक दिन तीनों एक-दूसरे से मिलते हैं। इसके बाद उन्हें फील होता है कि जो बॉन्ड उनके बीच में स्कूल के दिनों में था, वह अब पहले जैसा नहीं रहा है। इसके बाद तीनों फिर से उस दोस्ती को पहले जैसे बनाने की कोशिश में जुट जाते हैं। इस फिल्म का हर सीन कुछ कहता है, और कहानी आपके दिल को छू लेती है।
यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा PM बन सकते अगर परिणीति चाहे', नेता से शादी करने पर सामने आई ये थ्योरी
इस OTT पर देख सकते हैं फिल्म
ऋतिक रोशन स्टारर ZNMD को सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है। फिल्म को IMDb पर 8.2 की रेटिंग दी गई है। अगर आप भी फ्रेंडशिप डे पर ऐसी ही दिल को छू लेने वाली फिल्म की तलाश कर रहे हैं, तो 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' आपके लिए परफेक्ट च्वाइस है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.