TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Diwali से पहले फिल्म इंडस्ट्री से उठी 3 अर्थी, 1 तो दिग्गज एक्ट्रेस

Friends Actress Teri Garr Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दिवाली से पहले एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही हैं। सिनेमा जगत से आज सुबह ही मशहूर फिल्म एडिटर की लाश उनके घर से मिली है, उस खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। फिल्म एडिटर के अलावा दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।

दिवाली से पहले तीन का निधन
Friends Actress Teri Garr Death: जहां दुनियाभर में दिवाली की धूम है और लोग दिवाली का जश्न मना रहे हैं। इस बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दिवाली से पहले एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही हैं। सिनेमा जगत से आज सुबह ही मशहूर फिल्म एडिटर की लाश उनके घर से मिली है, उस खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। अभी तक फिल्म एडिटर की मौत का असली कारण सामने नहीं आया है। फिल्म एडिटर के अलावा दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।

नहीं रही एक्ट्रेस टेरी गैर (Friends Actress Teri Garr Death)

हॉलीवुड स्टार मैथ्यू पेरी के निधन के बाद अब इस पॉपुलर अमेरिकन टेलीविजन शो 'फ्रेंड्स' की मशहूर एक्ट्रेस टेरी गैर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, वो पिछले काफी समय कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। टेरी गैर भले ही अब दुनिया से चली गई हैं,  लेकिन वो अपने कॉमेडी रोल्स के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी।

घर पर मिली 'कंगुवा' एडिटर की लाश

सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर निषाद यूसुफ का 30 अक्टूबर को निधन हो गया है। निषाद यूसुफ की लाश उनके घर से रात 2 बजे मिली है और पुलिस को शक है कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि अभी मौत के असली कारण का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। फिल्म की रिलीज के 15 दिन पहले एडिटर की मौत से सुपरस्टार सूर्या को भी गहरा सदमा लगा है। यह भी पढ़ें: Ananya Panday को I Love You कहने वाला कौन? बर्थडे पर एक्ट्रेस संग कंफर्म किया रिलेशन!

निधन की खबर से टूटा सूर्या का दिल

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' के एडिटर निषाद यूसुफ के निधन पर शोक जताया है। एक्टर ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, 'निषाद के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया! आपको हमेशा टीम कंगुवा के एक शांत और महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा.. हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में..! निषाद के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। RIP'

फारूक शेख की पत्नी का निधन

'ये जवानी है दीवानी' फेम एक्टर फारूक शेख 11 साल पहले दुनिया छोड़ चुके हैं और अब उनकी पत्नी का भी निधन हो गया है। कपल की करीबी दोस्त और फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उनकी मौत की पुष्टि की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि 29 अक्टूबर की सुबह दिवंगत एक्टर की वाइफ रूपा जैन ने आखिरी सांस ली। दिवाली 2024 से पहले फिल्म इंडस्ट्री से तीन दुखद खबर से फैंस का दिल टूट गया है। यह भी पढ़ें: Avneet Kaur को दीवाली पर ब्रालेट पहने देख भड़के लोग, बोले- ‘ढंग के कपड़े पहन लो…’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.