साउथ एक्टर Fish Venkat का निधन, 53 की उम्र में किडनी की बीमारी से गई जान
Photo Credit- Social Media
प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का शुक्रवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे और काफी समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत हाल ही में बिगड़ गई थी और किडनी फेल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी और आईसीयू में रखा गया था।
फिश वेंकट की बेटी ने लगाई थी मदद की गुहार
हाल ही में फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने वन इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर प्रभास की टीम ने उनके पापा की मदद के लिए आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि पापा की तबीयत बहुत खराब है, वो ICU में भर्ती हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसका खर्च करीब 50 लाख रुपए आएगा। प्रभास के एक असिस्टेंट ने हमें कॉल किया और कहा कि जब ट्रांसप्लांट हो जाए तो हमें बता देना, ताकि वो खर्च उठा सकें।
लेकिन बाद में वेंकट के परिवार ने सुमन टीवी को बताया कि वह कॉल फर्जी थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वाकई प्रभास मदद कर रहे हैं, तो परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई अजनबी हमें कॉल करके प्रभास का असिस्टेंट बनकर बात कर रहा था, लेकिन वो झूठा था। उसे असली हालात की जानकारी भी नहीं थी। अभी तक हमें किसी से कोई मदद नहीं मिली है।'
कौन थे फिश वेंकट?
फिश वेंकट साउथ की फिल्मों में कॉमेडी और विलेन दोनों तरह के रोल के लिए जाने जाते हैं। उनकी खास तेलंगाना बोली की वजह से उन्हें 'फिश' नाम मिला। उन्होंने ‘बनी’, ‘अधूर्स’, ‘धी’ और ‘मीरापाकाय’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
हाल ही में वे अहा की थ्रिलर फिल्म Coffee With a Killer में नजर आए थे। कोविड के समय में उन्होंने मां विन्था गाधा विनुमा और डीजे टिल्लू जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की थी, जिनमें उनका काम काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें- ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का नया प्रोमो रिलीज, संस्कार की अहमियत समझाते दिखीं तुलसी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.