सनी देओल की 'जाट' कानूनी पचड़े में फंस गई है। पंजाब में मूवी का विरोध करने के बाद अब FIR दर्ज हो गई है। एफआईआर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। अब इसी मामले में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, डायरेक्टर गोपीचंद और प्रोडूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ पंजाब के जालंधर में केस दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 से पहले अक्षय कुमार इन 5 फिल्मों में बने रियल लाइफ हीरो, देखें लिस्ट
इस धारा के तहत केस दर्ज
जाट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जालंधर के फोलड़ीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड के बयान के आधार पर ये मामला दर्ज किया गया है। बता दें बीते दिन ईसाई समुदाय ने मूवी में भगवान यीशु मसीह की बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
क्या है आरोप?
वहीं उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि मूवी में रणदीप हुड्डा ने यीशु मसीह की नकल की है। साथ ही आरोप लगाया कि मेकर्स ने ये सीन जानबूझकर मूवी में दिखाया है। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया था कि मूवी में चर्च में फाइट सीन्स भी फिल्माए गए हैं, जिनमें खून-खराबा दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Jaat की ओपनिंग डे कमाई क्यों हुई कम? डायरेक्टर ने इंटरव्यू में रिवील की असली वजह
क्या था मामला?
बता दें ये मामला मूवी के रिलीज होने के बाद गरमाया। दरअसल मूवी के एक सीन में रणदीप हुड्डा हाथ में एक रोड़ पकड़े यीशु मसीह की मुद्रा में खड़े हैं। ये पूरा सीन चर्च में फिल्माया गया है। वहीं उनके पीछे यीशु मसीह की झलक भी दिखाई गई है। साथ ही चर्च में ही फाइट सीक्वेंस भी दिखाए गए हैं, जिसके बाद ईसाई धर्म के लोगों ने ये मामला उठाया और एफआईआर दर्ज करवाने की मांग भी की थी। अब फाइनली इस मामले पर पंजाब के जालंधर में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।