TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

साउथ सुपरस्टार समेत परिवार के लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

FIR Against Venkatesh And Rana Daggubati: साउथ सुपरस्टार और उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ये मामला तेलंगाना से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं आखिर क्या है सच्चाई?

Venkatesh and Rana Daggubati
FIR Against Venkatesh And Rana Daggubati: साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ एक होटल को अवैध रूप से गिराने के आरोप में मामला दर्ज किया। इस मामले में वेंकटेश के साथ उनके भतीजे और फिल्म ‘बाहुबली’ में विलेन की भूमिका निभा चुके राणा दग्गुबाती, उनके पिता और निर्माता सुरेश दग्गुबाती, भाई अभिराम दग्गुबाती का नाम भी शामिल है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं कि क्या है मामला?

दग्गुबाती वेंकटेश और परिवार के खिलाफ केस दर्ज

साउथ के जाने-माने एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ हैदराबाद की फिल्म नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। डेक्कन किचन होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में यह शिकायत दर्ज की गई। इस मामले में वेंकटेश के अलावा उनके भतीजे राणा दग्गुबाती, अभिराम बाबू और राणा के पिता सुरेश बाबू भी आरोपी बनाए गए हैं। एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ रविवार को ये मामला दर्ज किया गया था।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

दग्गुबाती वेंकटेश और उनके परिवार के खिलाफ इस मामले को नामपल्ली कोर्ट के आदेश और निर्देशों पर दर्ज किया गया है। कोर्ट ने शनिवार को पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 448, 452, 458 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा विवाद?

यह मामला फिल्म नगर की एक जमीन से जुड़ा हुआ है। दग्गुबाती परिवार ने यह जमीन बिजनेसमैन नंद कुमार को पट्टे पर दी थी, जहां नंद कुमार ने डेक्कन किचन होटल शुरू किया था। इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ। अब नंद कुमार ने आरोप लगाया है कि दग्गुबाती परिवार के सदस्यों ने होटल में तोड़फोड़ की है। इसलिए एक्टर के परिवार के खिलाफ तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह भी पढे़ं:  Game Changer का वीकेंड में हुआ बुरा हाल, Fateh ने भी किया निराश

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश वर्कफ्रंट

साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपने ओटीटी शो 'द राणा दग्गुबाती शो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर का शो अमेजन प्राइम वीडियो पर नवंबर 2024 को स्ट्रीम किया गया था। साल 2024 में रजनीकांत स्टारर 'वेट्टियान' में भी नजर आए थे। वेंकटेश दग्गुबाती अपनी अपकमिंग फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनाम' के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इससे पहले वेंकटेश साल 2024 में फिल्म 'सैंधव' में नजर आए थे। यह भी पढे़ं: Salman Khan ने गलती से दे दिया Bigg Boss 18 के विनर का हिंट, दूसरी तरफ Ex विनर ने खोली मेकर्स की पोल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.