TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Final Destination: Bloodlines की ओटीटी रिलीज का ऐलान, हॉरर के हैं शौकीन तो इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म

Final Destination Bloodlines OTT Release Date: जैक लिपोवस्की और एडम स्टीन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' इस साल मई में रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स की ओटीटी रिलीज डेट हुई आउट (photo source- instagram)

Final Destination Bloodlines OTT Release Date: फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइजी का हॉरर सीक्वल 'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' के ओटीटी रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. यह फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन का छठा पार्ट है. इस मूवी ने दुनियाभर में करीब 2430 करोड़ रुपये कमाए और इंडिया में 63.02 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम दर्ज की. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब ये ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इसे हिंदी के साथ ही अन्य कई भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जाएगा.

कब होगी रिलीज?

जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइजी' के लवर्स को ये गुड न्यूज दी है कि इनकी छठी फिल्म 'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' 16 अक्टूबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है. इसके अलावा पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा.

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स

'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' की कहानी की बात की जाए तो इसकी स्टोरी स्टेफनी रेयेस के इर्द- गिर्द घूमती है, जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट है. स्टेफनी रेयेस को भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही पता चल जाता है. उन्हें ये पावर विरासत में मिली होती है. वह अपनी दादी के जरिए 1968 में आने वाली आपदा के बारे में पहले ही जान लेता है. इसमें उस व्यक्ति की खोज को दिखाया गया है, जो खुद को और उसके परिवार को कई सदियों से चल आ रही मौत के ना रुकने वाले जाल से बचा सके.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.