TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

क्या है The Voice of Hind Rajab की कहानी? जिसके लिए 23 मिनट तक बजती रहीं तालियां

The Voice of Hind Rajab: वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'द वॉयस ऑफ हिंद रजब' के लिए 23 मिनट तक तालियां बजती रही। आखिर इस फिल्म की कहानी क्या है?

The Voice of Hind Rajab: वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उस वक्त सभी लोग खड़े होकर तालियां बताने लगे, जब कार्यक्रम में फिल्म 'द वॉयस ऑफ हिंद रजब' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। डेडलाइन के अनुसार, वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के लिए ऑडियंस ने खड़े होकर 23 मिनट तक तालियां बजाई और इतिहास रच दिया। इस खास मुमेंट की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। मालूम हो कि वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को 3 सितंबर 2025 को वर्ल्ड प्रीमियर किया था। चलिए जानते हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या खास है और कहानी क्या है।

23 मिनट तक बजती रही तालियां

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक्ट्रेस मोताज मल्हीस ने दर्शकों में फिलिस्तीनी झंडों को फहराया, साथ ही 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाए। इसके बाद फिल्म देख रहे दर्शक अपनी जगह पर खड़े हुए और ताली बजाकर फिल्म के लिए सम्मान व्यक्त किया। बताया जा रहा है कि दर्शकों ने 23 मिनट तक तालियां बजाते रहे।

क्या है 'द वॉयस ऑफ हिंद रजब' की कहानी?

फिल्म 'द वॉयस ऑफ हिंद रजब' को ट्यूनीशियाई कौथर बेन हानिया ने डायरेक्ट किया है। एक 5 साल की फिलिस्तीनी बच्ची हिंद रजब की हत्या पर आधारित यह फिल्म गाजा पट्टी में रहने वाली होती है। जब गाजा पट्टी पर इजराइली की तरफ से आक्रमण होता है, इस हमले में हिंद रजब भी मारी जाती है। फिल्म की पूरी कहानी हिंद रजब और उसके परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें: क्या Jolly LLB 3 की रिलीज पर लगेगी रोक? जानें हाईकोर्ट का फैसला

9.4 की IMDb रेटिंग

इस फिल्म में मोताज मल्हीस, साजा किलानी, आमेर हलेहल और क्लारा खोरी जैसे एक्ट्रेस लीड रोल में हैं। 1 घंटे 29 मिनट लंबी इस फिल्म को IMDb पर 9.4 की रेटिंग मिली है। फिल्म को अमीन बौहाफा ने म्यूजिक दिया है। इसको माइम फिल्म्स और तनित फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। नादिम शेखरूहा, ओडेसा रॉ और जेम्स विल्सन ने इसे प्रोड्यूस किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.