TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

15 अगस्त पर रिलीज होकर सुपरहिट हुई ये 6 फिल्में, Filmakers के लिए शुभ साबित हुआ स्वतंत्रता दिवस

Films Release on 15th August:इस बार भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। लेकिन क्या आपको पता है कि 15 अगस्त का दिन बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काफी खास है? इस खास दिन पर रिलीज होकर 6 फिल्में सुपरहिट हुई हैं।

Film Release on 15th August: देश में 15 अगस्त के दिन पूरा भारत तिरंगे के रंग और देशभक्ति के जोश में डुबा हुआ होता है। इस बार हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस खास मौके पर स्कूल से लेकर कॉलेज और दफ्तर तक की छुट्टी रहती है। देश में होने वाली इस खास छुट्टी का इस्तेमाल फिल्ममेकर्स ने काफी स्मार्टली अपने फायदे के लिए किया है। दरअसल, 15 अगस्त की तारीख देश के साथ-साथ फिल्ममेकर्स के लिए भी खास होती है। कई फिल्ममेकर्स ने इस खास मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करके बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और सुपरहिट साबित हुई। चलिए आपको ऐसी 6 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई और सुपरहिट बनीं।

एक था टाइगर

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' को साल 2012 में 15 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था। किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने भारत में 263 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा

अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान की फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' को 15 अगस्त 2013 को रिलीज किया गया था। फिल्म अपने पहले पार्ट के मुकाबले लोगों को थोड़ी कम पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 91.7 करोड़ कमाई कमाई कमा

गोल्ड

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म 'गोल्ड' भी साल 2018 में 15 अगस्त को रिलीज की गई थी। ये फिल्म स्वतंत्रता के बाद भारत द्वारा ओलंपिक गेम्स में जीते गए पहले गोल्ड मेडल की कहानी है। फिल्म साल की सुपरहिट साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर 'गोल्ड' ने 158 करोड़ की कमाई की।

सत्यमेव जयते

जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते' को भी 15 अगस्त 2018 को रिलीज किया गया था। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे देशभक्ति वाले नजरिए से सिनेमाघरों में दिखाया गया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी, जिसने भारत में 90.39 करोड़ रुपये की कमाई की।

बटला हाउस

जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की फिल्म 'बटला हाउस' 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। यह फिल्म साल 2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर की घटना से प्रेरित थी। 56 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

मिशन मंगल

मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' को भी 2019 के 15 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था। इसरो के सफल मिशन मंगल पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 202.98 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, सरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन अहम भूमिका में थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.