TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

एक गलती से एक्टर का करियर हुआ बर्बाद लेकिन शाहरुख बन गए सुपरस्टार, बाद में जाना पड़ा जेल, पहचाना कौन?

Filmmaker Rajkumar Kohlis Son: चलिए जानें, कौन है ये एक्टर जिसका बॉलीवुड से गहरा ताल्लुक होने के बाद भी करियर कभी आसमान की ऊंचाइयां नहीं छू पाया, बल्कि उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी।

Filmmaker Rajkumar Kohlis Son Armaan Kohli
Filmmaker Rajkumar Kohlis Son: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी एक गलती ने उनका करियर बर्बाद कर दिया, लेकिन उनकी एक गलती ही दूसरों के लिए वरदान साबित हुई। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर जिनकी एक गलती ने ना सिर्फ उनका करियर बर्बाद किया बल्कि इनको जेल तक जाना पड़ा। आइए जानें, कौन है ये एक्टर।

कौन है ये एक्टर

यह एक्टर कोई ओर नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर के बेटे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में रिजेक्ट करके अपने करियर को बर्बाद कर लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं अरमान कोहली की। अरमान कोहली पंजाबी फैमिली से मुंबई आएं। उनका बॉलीवुड से गहरा ताल्लुक था क्योंकि उनके पिता राजकुमार कोहली एक जाने-माने फिल्मेकर थे और उनकी मां निशी हिंदी पंजाबी फिल्मों की स्टार थीं।

कैसा रहा अरमान कोहली का करियर

अरमान कोहली ने अपने पिता की फिल्म 1992 में 'विद्रोही' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की लेकिन उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में दीवाना और बाजीगर को रिजेक्ट कर दिया जो बाद में शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। अरमान कोहली ने बेशक, दुश्मन, जमाना, अनाम और कहर जैसी फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उनका करियर ग्राफ ऊपर चढ़ने के बजाय नीचे गिरने लगा। यहां तक कि उन्होंने जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी से भी वापसी की। लेकिन उनके करियर को वह बूस्ट नहीं मिल पाया। उन्होंने 2013 में बिग बॉस 7 में भी हिस्सा लिया।

नहीं करता पछतावा

हालांकि एक इंटरव्यू में अरमान कोहली ने बताया था कि फिल्मों को रिजेक्ट करने को लेकर अगर मैं अपने पास्ट के बारे में सोचने लगा तो जिंदगी नरक बन सकती है। इसीलिए मैं आमतौर पर पछतावा नहीं करता। हालांकि मैं यह सोचता हूं, ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर उनको हां, किया होता तो कुछ ओर बात होती। शाहरुख खान को दीवाना फिल्म मिली और वह देश के सुपरस्टार हैं। मैं इस बात को पूरी तरह से मानता हूं।

कानूनी झमेले में फंसे अरमान कोहली

अरमान कोहली का ना सिर्फ करियर ग्राफ नीचे गिरा बल्कि वह कानूनी बछड़ों में भी खूब फंसे। बिग बॉस 7 में एक को-पार्टिसिपेंट के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार करने के कारण उनकी 2013 में गिरफ्तारी हुई। उनकी गर्लफ्रेंड नीतू रंधावा ने भी शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज की थी जिसकी वजह से जून 2018 में उनकी दोबारा गिरफ्तारी हुई। हालांकि बाद में उन्होंने वापस अपनी कंप्लेंट विड्रॉ कर ली। अगस्त 2021 में उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोकीन रखने के आरोप में भी गिरफ्तार किया था, एक साल में जेल में रहने के बाद 2022 सितंबर में उन्हें जमानत मिली। ये भी पढ़ें: लाइन ऑफ ड्यूटी' स्टार ब्रायन मैककार्डी की मौत का सच आया सामने, फैमिली ने किया खुलासा! 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.