Filmmaker BI Hemanth Kumar Arrested: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बीआई हेमंत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फिल्ममेकर को यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया है. खबर है कि एक टीवी एक्ट्रेस और रिएलिटी शो की विनर द्वारा फिल्ममेकर बीआई हेमंत कुमार के खिलाफ शिकायत कराई गई है, जिसके आधार पर हेमंत कुमार गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि हेमंत कुमार ने उन्हें फिल्म ऑफर करने के बहाने उनके साथ शोषण किया है.
फिल्म में काम देने के बहाने शोषण
पुलिस को दी शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2022 में फिल्ममेकर बीआई हेमंत कुमार ने उससे कॉन्टैक्ट किया. उसने एक्ट्रेस को फिल्म में काम देने का वादा किया. इतना ही नहीं, दोनों के बीच 2 लाख का रेम्युनेरेशन साइन किया गया. इसमें एक्ट्रेस को 60 हजार रुपये की एडवांस पेमेंट दी गई थी. उस समय हेमंत ने एक्ट्रेस से कहा कि फिल्म शूटिंग में अभी देरी है. इसके बाद जब शूटिंग शुरू हुई तो उसने एक्ट्रेस को परेशान करना शुरू कर दिया. उन पर खुले कपड़े पहनने और इंटिमेट सीन करने का दबाव डाला गया. इस फिल्म के नाम को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं, जहां एनडीटीवी में फिल्म का नाम '3' और इंडिया टुडे में 'रिची' बताया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘गलत तरीके से छुआ…’, टीवी एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब हुई गिरफ्तारी
गलत तरीके से छुआ…
पुलिस रिपोर्ट में शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि मुंबई में एक प्रमोशनल ट्रिप के दौरान हेमंत कुमार ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उन्हें परेशान किया. इसके बाद हेमंत कुमार की हरकत सेट पर शुरू हो गई. जब एक्ट्रेस ने हेमंत का विरोध किया तो हेमंत ने कथित तौर पर गुंडे भेजकर उसे धमकाया.
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि हेमंत का ये उत्पीड़न साल 2023 तक चल रहा था. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि हेमंत कुमार ने उनके पीने की चीज में नशीला पदार्थ मिलाया और नशे की हालत में वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया.