TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Filmfare OTT Awards 2025: ‘पाताल लोक’ से ‘ब्लैक वारंट’ तक… कौन बना OTT का बादशाह? देखें सभी विजेताओं की लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2025: 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किए गए फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में कई बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स शामिल हुए. इस अवॉर्ड शो में कई कैटेगरी में विजेताओं को चुना गया. जहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड सान्या मल्होत्रा ने जीता है. आइए जानते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट...

Filmfare OTT Awards 2025 Winners List, Photo Credit- Filmfare

Filmfare OTT Awards 2025 Winners List: फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है. 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित हुए इस अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के साथ ही कई अवॉर्ड दिए गए. बता दें कि इस शो में इंडियन OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई वेब ओरिजिनल फिल्म और सीरीज को अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया. जहां विनर्स की लिस्ट में अनन्या पांडे से लेकर अभिषेक बजाज तक के नाम भी दिखे. जहां 'मिसेज' ओरिजनल फिल्म के लिए सान्या मल्होत्रा ​​को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. वहीं इसी कैटेगरी में विक्रांत मैसी को 'सेक्टर 36' के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) चुना गया. वहीं 'ब्लैक वारंट', 'पाताल लोक सीजन 2' जैसी पॉपुलर सीरीज ने इस शो में अपना दबदबा बनाया. आइए जानते हैं किसे कौन सा अवॉर्ड मिला…

ओटीटी पर दिखाया जलवा

छठवें फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में कई सीरीज का जलवा देखने को मिला, जिसमें 'ब्लैक वारंट', 'पाताल लोक सीजन 2' और 'खौफ' शामिल है. वहीं कॉमेडी कैटेगरी में अनन्या पांडे ने 'कॉल मी बे' के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड जीता. शानदार एक्टिंग के लिए जयदीप अहलावत भी चर्चा में आए. इसी तरह वेब फिल्मों ने भी अपना जलवा बिखेरा और 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स', 'स्टोलन' और 'सेक्टर 36' जैसी वेब फिल्मों ने कई पुरस्कार अपने नाम किए. इस तरह फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में भारतीय कंटेंट की ताकत को दिखाया और इससे ये भी साबित हुआ कि लोगों को ओटीटी सीरीज, फिल्में काफी पसंद आ रही हैं.

---विज्ञापन---

यहां देखें पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 की सभी कैटेगरी में चुने गए विजेताओं की लिस्ट यहां दी गई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला है. बता दें कि इन लिस्ट में आप क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड, राइटिंग अवॉर्ड, म्यूजिक अवॉर्ड, टेक्निकल अवॉर्ड और बेस्ट VFX अवॉर्ड के विजेताओं के नाम भी देख सकेंगे.

---विज्ञापन---

क्रमकैटेगरी
विजेता
1बेस्ट सीरीजब्लैक वारंट
2बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स)पाताल लोक – सीजन 2
3बेस्ट डायरेक्टर – सीरीजविक्रमादित्य मोटवानी, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय (ब्लैक वारंट)
4बेस्ट डायरेक्टर – सीरीज (क्रिटिक्स)अनुभव सिन्हा (IC 814: कंधार हाइजैक), नागेश कुकुनूर (द हंट: राजीव गांधी हत्याकांड)
5बेस्ट एक्टर (मेल) – ड्रामाजयदीप अहलावत (पाताल लोक – सीजन 2)
6बेस्ट एक्टर (मेल) – ड्रामा (क्रिटिक्स)जहान कपूर (ब्लैक वारंट)
7बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) – ड्रामामोनिका पंवार (खौफ)
8बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) – ड्रामा (क्रिटिक्स)रसिका दुग्गल (शेखर होम)
9बेस्ट कॉमेडी सीरीज / स्पेशलरात जवान है
10बेस्ट एक्टर (मेल) – कॉमेडीबरुण सोबती (रात जवान है), स्पर्श श्रीवास्तव (दुपहिया)
11बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) – कॉमेडीअनन्या पांडे (कॉल मी बे)
12बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – ड्रामाराहुल भट्ट (ब्लैक वारंट)
13बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) – ड्रामातिलोत्तमा शोम (पाताल लोक – सीजन 2)
14बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – कॉमेडीविनय पाठक (ग्राम चिकित्सालय)
15स्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) – कॉमेडीरेणुका शहाणे (दुपहिया)
16बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनलएंग्री यंग मेन (नम्रता राव)
17बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्मगर्ल्स विल बी गर्ल्स
18बेस्ट डायरेक्टर – वेब ओरिजिनल फिल्मशुचि तलाती (गर्ल्स विल बी गर्ल्स)
19बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्म (क्रिटिक्स)द मेहता बॉयज
20बेस्ट एक्टर (मेल) – वेब ओरिजिनल फिल्मअभिषेक बनर्जी (स्टोलन)
21बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) – वेब ओरिजिनल फिल्मसान्या मल्होत्रा (मिसेज)
22बेस्ट एक्टर (मेल) – वेब ओरिजिनल फिल्म (क्रिटिक्स)विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
23बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) – वेब ओरिजिनल फिल्म (क्रिटिक्स)प्रीति पाणिग्रही (गर्ल्स विल बी गर्ल्स)
24बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – वेब फिल्मदीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
25बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) – वेब फिल्मकनी कुसरुति (गर्ल्स विल बी गर्ल्स)
26बेस्ट स्टोरीस्मिता सिंह (खौफ), सुदीप शर्मा (पाताल लोक – सीजन 2)
27बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्लेसुदीप शर्मा, अभिषेक बनर्जी, राहुल कनौजिया (पाताल लोक – सीजन 2)
28बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्लेसत्यांशु सिंह, अर्केश अजय (ब्लैक वारंट)
29बेस्ट डायलॉगअनुभव सिन्हा, त्रिशांत श्रीवास्तव (IC 814)
30बेस्ट सिनेमैटोग्राफीपंकज कुमार (खौफ)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---